CWC 2023: नीदरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की शर्मनाक हार, फैंस ने किया जूतों से वार! देखिए वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: नीदरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की शर्मनाक हार, फैंस ने किया जूतों से वार! देखिए वायरल वीडियो

बांग्लादेश इस समय वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।

Bangladeshi Fan. (Image Source: X)
Bangladeshi Fan. (Image Source: X)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) इस समय भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बेहद खराब दौर से गुजर रही है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक खेले छह मुकाबलों में से केवल एक मैच जीता है।

बांग्लादेश इस समय वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। इस बीच, शाकिब अल हसन की अगवाई वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 29 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 28वें मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 87 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

Bangladesh Cricket Team के प्रदर्शन से निराश होकर फैन ने कर दी खुद की पिटाई

इस हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के कप्तान शाकिब अल हसन बेहद निराश नजर आए, तो वहीं स्टेडियम में फैंस के बीच आक्रोश का माहौल देखने को मिला। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक बांग्लादेशी फैन नीदरलैंड के खिलाफ टीम की अपमानजनक हार के बाद गुस्से में अपने ही जूतें अपने चेहरे पर मारते हुए नजर आ रहा है।

यहां पढ़िए: बांग्लादेश के अब तक के सबसे खराब वर्ल्ड कप अभियान के लिए शाकिब ने इस खिलाड़ी पर मढ़ा दोष

इस बांग्लादेशी फैन की प्रतिक्रिया ने सबका ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि उसने शाकिब अल हसन और उनकी टीम के खराब प्रदर्शन पर अपनी हताशा खुद को जूते से पीटकर निकाली। वह इस वीडियो में अपने चेहरे पर जूता मारते हुए अपनी निराशा जाहिर करते हुए नजर आ रहा है।

यहां देखिए वो वायरल वीडियो:

आपको बता दें, बांग्लादेश का वर्ल्ड कप 2023 में अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 21 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में है, जिसके बाद में वे श्रीलंका से 6 नवंबर को भिड़ेंगे, जबकि इस टूर्नामेंट में उनका आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 नवंबर को है।

बांग्लादेश का वर्ल्ड कप स्क्वॉड:

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद , शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

close whatsapp
2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टॉप-6 टीमें- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान- टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- एक सिंगल कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले ओपनर- 2024 में इन भारतीय क्रिकेटरों ने लिया संन्यास एक सिंगल टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी- सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- WTC में सबसे लोएस्ट टोटल बनाने वाली टीमों के नाम देखें-