राष्ट्रमंडल खेलों 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सपना, पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा से हो जल्द मुलाकात
मैं इस बात को लेकर काफी उत्सुक हूं कि पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा मुकाबलों के लिए तैयारियां कैसे करते हैं और करोड़ों लोगों के सामने वो दबाव में अच्छा प्रदर्शन कैसे करते हैं: रमेश पवार
अद्यतन - Jul 23, 2022 9:57 pm

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में कमाल का प्रदर्शन दुनिया के सामने रखा है। उन्होंने कई सीरीज में और वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। अब उनका अगला लक्ष्य है राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड पदक जीतना। बता दें, पिछले 24 सालों में पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया है। इस टूर्नामेंट में 8 क्रिकेट टीमें भाग ले रही है। इन टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है।
सभी टीमें इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही है, इसी के साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच रमेश पवार का मानना है कि भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और जैवलिन थ्रो में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा से भारतीय महिला टीम मिलना चाहती है और उनसे काफी कुछ सीखना चाहती है।
बता दें, दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेलों में भारत का नाम रोशन किया है। जहां एक तरफ बैडमिंटन में पीवी सिंधु के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं वहीं दूसरी ओर नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में ओलंपिक गोल्ड पदक अपने नाम किया है। रमेश पवार ने कहा कि, ‘अगर मौका मिले तो हम सब पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा से मिलना चाहेंगे। उन्होंने भारत में खेलों का स्तर काफी बढ़ा दिया है और मैं उनके दिमाग में घुसकर तमाम चीजों को पढ़ना चाहूंगा।
मैं इस बात को लेकर काफी उत्सुक हूं कि वो लोग तैयारियां कैसे करते हैं और करोड़ों लोगों के सामने वो दबाव को कैसे संभालते हैं। एक ग्रुप होने के नाते हमें इन दो बेहतरीन एथलीटों से यह सब जानना है।
#TeamIndia captain @ImHarmanpreet speaks about the excitement to play in the @birminghamcg22 Commonwealth Games 👍 #B2022 pic.twitter.com/uOVnsKmwwU
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 23, 2022
हम सब काफी उत्साहित हैं: हरमनप्रीत कौर
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के कोच के साथ प्रेस में कहा, “क्रिकेटरों के रूप में हम हमेशा चाहते हैं कि हमें और अधिक खेलने को मिले और इस साल हमें एक बेहतरीन टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिल रहा है। हम सब काफी उत्साहित हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने को तैयार है।
राष्ट्रमंडल खेलों की बात की जाए तो भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस को ग्रुप ए में शामिल किया गया है। कौर ने आगे कहा कि, “हम यही सोच रहे हैं कि अब बात सिर्फ क्रिकेट की नहीं है। अन्य टीमें भी होंगी, हम उनका उत्साह बढ़ाने के लिए वहां मौजूद रहेंगे। हम जीतने वाले हर पदक का जश्न मनाना चाहते हैं। हम इस महान आयोजन का हिस्सा बनने का इंतजार नहीं कर सकते।”