CWG 2022: महिला क्रिकेटर कैथरीन ब्रंट ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, आईसीसी ने किया दंडित - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWG 2022: महिला क्रिकेटर कैथरीन ब्रंट ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, आईसीसी ने किया दंडित

भारत की पारी के 17वें ओवर में कैथरीन ब्रंट को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था।

Katherine Brunt
Katherine Brunt of England. (Photo by Mark Nolan/Getty Images)

6 अगस्त को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले बर्मिंघम में खेले गए। पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम भारत के बीच हुआ जिसमें भारत ने मेजबान को 4 रनों से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इसी के साथ इस मुकाबले में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट को ICC आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया है।

कैथरीन ब्रंट को भारत की पारी के 17वें ओवर में गलत भाषा का उपयोग करते हुए पाया गया जब उनकी गेंदबाजी के दौरान दीप्ति शर्मा का कैच छूटा। ब्रंट ने खिलाड़ियों और सहायता कर्मियों के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन किया है। अनुच्छेद 2.3 के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान गलत भाषा का उपयोग नहीं कर सकता है।

इसपर औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत ही नहीं पड़ी क्योंकि इंग्लैंड की तेज गेंदबाज ने अपनी गलती मान ली। ऑन फील्ड अंपायर एलोइस शेरिडन और किम कॉटन, तीसरे अंपायर क्लेयर पोलोसाक और चौथे अंपायर शिवानी मिश्रा ने ब्रंट के खिलाफ यह आरोप लगाया है।

ब्रंट के अनुशासनिक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है: ICC

बता दें, इससे पहले भी ब्रंट के ऊपर एक डिमेरिट अंक लगाया गया था और अब ICC ने उनके ऊपर ये दूसरा डिमेरिट अंक जोड़ दिया है इसी वजह से अब उनको अपने अनुशासनात्मक रिकॉर्ड को लेकर काफी ज्यादा सावधान रहना पड़ेगा।

ICC ने आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, ‘कैथरीन ब्रंट के ऊपर पहले भी डिमेरिट अंक लगाया गया था और अब 24 महीनों की अवधि में ये दूसरा डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। अब उनके कुल 2 डिमेरिट अंक अंक हो गए हैं इसलिए अब उनको काफी संभालकर आगे खेलना होगा।’

मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों में 61 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में मेजबान 20 ओवरों में 160 रन ही बना पाई। टीम की ओर से कप्तान नेटली सीवर ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी।

close whatsapp