IND vs BAN: टेस्ट सीरीज के बीच विराट कोहली, गौतम गंभीर और ऋषभ पंत दिल्ली के लिए हुए रवाना, बड़ी वजह आई सामने - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs BAN: टेस्ट सीरीज के बीच विराट कोहली, गौतम गंभीर और ऋषभ पंत दिल्ली के लिए हुए रवाना, बड़ी वजह आई सामने

चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारत ने 280 रनों से अपने नाम किया था।

Virat Kohli and Rishabh Pant (Pic Source-X)
Virat Kohli and Rishabh Pant (Pic Source-X)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, मुख्य कोच गौतम गंभीर और शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारत ने 280 रनों से अपने नाम किया। बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाना है।

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच चार दिनों के अंदर ही खत्म हो गया। ऐसे में अब यह तीनों ही अपने परिवार वालों के साथ क्वालिटी समय बिताना चाहते हैं। यही वजह है कि विराट कोहली, गौतम गंभीर और ऋषभ पंत दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

विराट कोहली और गौतम गंभीर दिल्ली के ही रहने वाले हैं, जबकि ऋषभ पंत का घर दिल्ली के उत्तम नगर में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर, विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।

ये रहा वीडियो:

पहले टेस्ट मैच में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे और दोनों ही पारी में वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। जहां पहली पारी में कोहली ने 6 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में वो 17 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे। ऋषभ पंत की बात की जाए तो उन्होंने पहली पारी में 39 रनों का योगदान दिया था, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक जड़ा था।

पंत ने 109 रनों की यादगार पारी खेली थी। यही नहीं उन्होंने शुभमन गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी भी की थी। पहला टेस्ट जीतने के बाद अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को भी अपने नाम जरुर करना चाहेगी। टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में है।

रोहित शर्मा की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भले ही विराट कोहली पहले टेस्ट में बड़ा स्कोर ना बना पाए हो, लेकिन कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट में उन्हें अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलते हुए देखा जा सकता है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?