Asia Cup 2023: पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश टीम हुई पस्त, मेजबान ने सुपर 4 का पहला मुकाबला किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश टीम हुई पस्त, मेजबान ने सुपर 4 का पहला मुकाबला किया अपने नाम

पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने 6 ओवर में 19 रन देखकर चार विकेट झटके जबकि नसीम शाह ने 5.4 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

Pak vs Ban (Pic Source-Twitter)
Pak vs Ban (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 के सुपर 4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस शानदार मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 38.4 ओवर में 193 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने 57 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 87 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 64 रन बनाए।

मोहम्मद नाइम ने 25 गेंदों में 4 चौके की मदद से 20 रनों की पारी खेली जबकि लिटन दास और शमीम हुसैन ने 16 रन-16 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने 6 ओवर में 19 रन देखकर चार विकेट झटके जबकि नसीम शाह ने 5.4 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

पाकिस्तान ने जीता बेहतरीन मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम का पहला विकेट 35 रन पर गिरा। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 31 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 17 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 84 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 78 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

मोहम्मद रिजवान ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 63 रनों की मैच जिताऊं पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मीराज और शोरीफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट झटका। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 40 ओवर के भीतर ही जीत लिया। सलमान आगा ने 12* रन बनाए।

पाकिस्तान की जीत पर तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/MymonPirah/status/1699463268136276329?s=20

 

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन