एक बार फिर अश्विन के खिलाफ बोल गए संजय मांजरेकर
मैं सफेद गेंद के फॉर्मेट में अश्विन का फैन नहीं हूं- मांजरेकर।
अद्यतन - सितम्बर 26, 2021 12:51 अपराह्न

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जिसका कारण है आर अश्विन को लेकर दिया गया उनका एक बयान। ऐसा पहली बार नहीं है जब मांजरेकर ने अश्विन को लेकर कुछ बोला हो, इससे पहले भी कई बार वो इस खिलाड़ी को निशाने पर ले चुके हैं और काफी कुछ बोल चुके हैं। लेकिन इस बार का बयान आईपीएल से जुड़ा हुआ है।
संजय मांजरेकर ने अश्विन पर अब क्या बोल दिया?
संजय मांजरेकर ने शायद ही किसी भारतीय खिलाड़ी को नहीं छोड़ा है। रोहित से लेकर विराट तक हर कोई इस पूर्व खिलाड़ी के निशाने पर आ चुका है। साथ ही जडेजा और अश्विन तो मांजरेकर को सोशल मीडिया के जरिए जवाब भी दे चुके हैं, लेकिन फिर भी संजय अपनी राय आगे रखने से नहीं चूकते हैं। वहीं, इस बार उन्होंने अश्विन को लेकर बहुत बड़ी बात बोल दी है।
*मैं सफेद गेंद के फॉर्मेट में अश्विन का फैन नहीं हूं- मांजरेकर।
*मांजरेकर के मुताबिक दिल्ली की टीम को अश्विन की जगह अमित मिश्रा को मौका देना चाहिए।
*मुझे नहीं लगता अश्विन टी-20 में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं- संजय।
*संजय ने पहले भी अश्विन के खेल पर उठाए थे कई सवाल।
टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं अश्विन
दूसरी ओर आईपीएल के बाद टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी, जिसके लिए टीम इंडिया में इस बार आर अश्विन का चयन हुआ है। वहीं, अश्विन के चयन ने सभी को हैरान कर दिया था, साथ ही ये स्पिन गेंदबाज काफी समय बाद इस फॉर्मेट में वापसी करने जा रहा है। वहीं, टीम में चयन होने के बाद सोशल मीडिया पर अश्विन ने एक भावुक संदेश भी साझा किया था।
*साल 2017 में अश्विन ने खेला था अपनी आखिरी टी-20 मैच।
*वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में उतरे थे अश्विन।
*आखिरी वनडे भी इस गेंदबाज ने साल 2017 में खेला था।