WPL Auction 2023: रेणुका सिंह ठाकुर के 1.5 करोड़ में सोल्ड होने के बाद परिवार वालों ने बांटी मिठाइयां  - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL Auction 2023: रेणुका सिंह ठाकुर के 1.5 करोड़ में सोल्ड होने के बाद परिवार वालों ने बांटी मिठाइयां 

रेणुका को खरीदने के लिए आरसीबी, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। 

Renuka Singh (Image Credit- Twitter)
Renuka Singh (Image Credit- Twitter)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए आज सोमवार, 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में खिलाड़ियों की नीलामी की प्रकिया चल रही है। तो वहीं सभी टीमों के बीच नामी-गिनामी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की होड़ मचती हुई नजर आ रही है।

तो वहीं ऑक्शन में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ में खरीदकर सुर्खियां बटोर ली हैं। इसके अलावा टीम ने ऑक्शन के पहले दो राउंडों में एलिस पैरी, सोफिया डिवाइन और रिचा घोष को अपनी टीम में खरीदकर टीम की बल्लेबाजी को मजबूत किया।

तो वहीं जब गेंदबाजी को खरीदने की बात आई तो एक बार फिर आरसीबी ने बड़ी ही चालाकी से टीम इंडिया की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को खरीदने में सबसे बड़ी बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि आरसीबी ने रेणुका को खरीदने के लिए 1.5 करोड़ रूपए खर्च किए हैं।

तो वहीं जैसी ही वह ऑक्शन में सोल्ड हुई तो उनके परिवार खुशी से झूम उठा और मिठाइयां बांटने का दौर चालू हो गया। बता दें कि ऑक्शन में रेणुका को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स ने भी कोशिश की लेकिन अंत में आरसीबी ने बाजी मार ली। गौरतलब है कि रेणकुा हिमाचल प्रदेश के पौढ़ी जिले से आती हैं।

देंखे वीडियो

बता दें कि 27 साल की राइट आर्म पेसर ने अक्टूबर 2021 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था और बहुत की कम समय में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में खुद को स्थापित कर लिया है। साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो वह खबर लिखे जाने तक भारत के लिए 7 वनडे और 28 टी-20 मैच खेल चुकी हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 18 और 24 विकेट लिए हैं।

close whatsapp