ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, चंद्रपॉल के बेटे को किया गया टीम में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, चंद्रपॉल के बेटे को किया गया टीम में शामिल

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद वेस्टइंडीज दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

West Indies (Image Credit- Twitter)
West Indies (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट वेस्टइंडीज की सीनियर सिलेक्शन पैनल कमेटी ने आज आधिकारिक तौर पर आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर को होगी।

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पहले राउंड से बाहर होने के बाद यह क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनकी पहली सीरीज होगी। वेस्टइंडीज के सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यी टीम की घोषणा की है। सीरीज के दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ और एडिलेड में खेले जाएंगे।

इस 15 सदस्यी टीम में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बड़े बेटे टेगनारायण चंद्रपॉल को भी शामिल किया गया है। इस 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। अब देखने लायक बात होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस तरह प्रदर्शन करते हैं।

हमने हाल में टेस्ट क्रिकेट काफी अच्छा खेला है- डेस्मंड हाइनेस

वेस्टइंडीज टीम चयन समिति की हेड डेस्मंड हेन्स ने बताया कि हमारे पास खिलाड़ियों का एक कोर ग्रुप है जो टेस्ट टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने हाल में ही अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने इस साल इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज खेली हैं और दोनों में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। हम अच्छा टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर टीम से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं।

इसके अलावा उन्होनें कहा कि हमारे पास टीम में टेगनारायण चंद्रपॉल के रूप में युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज चैंपियनशिप के चार दिवसीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया और साथ ही बांग्लादेश ए के खिलाफ शीर्ष क्रम में भी वेस्टइंडीज के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के वेस्टइंडीज की टीम:

क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मन ब्लैकवुड (उपकप्तान), क्रुमा बोनर, शामराह ब्रुक्स, टेगनारायण चंद्रपॉल, रोस्टन चेज, जोशुआ डि सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, कायल मेयर्स, एंडरसन फिलिप, रेमन रिफर, केमार रोच, जायडन सील्स और डेवोन थॉमस

close whatsapp