जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका दौरे से पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी कोचिंग स्टाफ में किया बड़ा बदलाव, पूर्व दिग्गज गेंदबाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी
फरवरी-मार्च में जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी वेस्टइंडीज टीम
अद्यतन - जनवरी 19, 2023 1:01 अपराह्न

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम फरवरी-मार्च में जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के दौरे पर होगी। बता दें कि इस द्विपक्षीय सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज जिम्बाब्वे के साथ दो टेस्ट, साउथ अफ्रीका के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे व इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज जिम्बाब्वे दौरे पर पहला टेस्ट मैच 4 फरवरी को शुरू होगा।
तो वहीं इन दो देशों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के शुरू होने से पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किया है। साथ ही आपको बता दें कि हाल के दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है, जिसकी वजह से ये बदलाव बोर्ड द्वारा किए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप से वेस्टइंडीज ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गई थी।
वेस्टइंडीज टीम में हुए बड़े बदलाव
बता दें कि इन दो देशों के दौरे के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज (WI) ने घोषणा की है कि आंद्रे कूले अंतरिम कोच की भूमिका में होंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाज केनी बेंजामिन को गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा टीम के लिए रेयाॅन ग्रीफिथ को सहायक कोच बनाया गया है। बता दें कि सीपीएल में गुयाना एमेजन वाॅरियर्स के हेड कोच की भूमिका में ग्रीफिथ रह चुके हैं।
तो वहीं इस दौरे के लिए डेनिस बायन को टीम फिजियो बनाया गया है। जबकि टीम मैनेजर की भूमिका में राव्ल लेविस होंगे। इसके अलावा अवनीश सीताराम को टीम का विश्लेषक और डोरियो वार्थले को मीडिया ऑफिसर बनाया गया है।
अपने प्रदर्शन में सुधार करने को देखेगी वेस्टइंडीज
गौरतलब है कि हाल के दिनों में वेस्टइंडीज कुछ क्वालिटी क्रिकेट नहीं खेल पाई हैं। पिछले साल दिसंबर में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाए थे। तो वहीं इसके पहले टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टीम के कप्तान के पद से खेल पर ध्यान देने की वजह से इस्तीफा दे दिया था।
तो वहीं अब जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ शानदार क्रिकेट खेल वेस्टइंडीज अपनी पुरानी साख को वापस हासिल करना चाहेगी। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय सीरीज की शुरूआत 28 फरवरी से होगी।