CWI ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों के 2023-2024 सीजन के केंद्रीय अनुबंध का खुलासा किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWI ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों के 2023-2024 सीजन के केंद्रीय अनुबंध का खुलासा किया

जिन भी खिलाड़ियों ने 2022-2023 पीरियड में अच्छा प्रदर्शन किया था उनका चयन पैनल और निदेशक मंडल की सिफारिश के बाद चयन किया गया है।

West Indies Team. (Image Source: Getty Images)
West Indies Team. (Image Source: Getty Images)

आज यानी 10 दिसंबर को क्रिकेट वेस्टइंडीज ने खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध को लेकर खुलासा किया है। यह लेटेस्ट केंद्रीय अनुबंध है। यही नहीं यह अनुबंध 2023-2024 क्रिकेट सीजन से संबंधित है।

जिन भी खिलाड़ियों ने 2022-2023 पीरियड में अच्छा प्रदर्शन किया था उनका चयन पैनल और निदेशक मंडल की सिफारिश के बाद चयन किया गया है। पुरुष क्रिकेटर्स में चार लोगों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। बेहतरीन स्पिनर गुडाकेश मोती, जबरदस्त बल्लेबाज कीसी कार्टी, बाएं हाथ के बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे।

महिला क्रिकेटर्स की बात की जाए तो इस अनुबंध में दो नए खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किया गया है। ऑलराउंडर ज़ैदा जेम्स और शेनेटा ग्रिमंड। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले साल भी और इस साल भी वेस्टइंडीज टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की अपने नाम

बता दें, तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया। इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था जबकि दूसरे मुकाबले को इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीता। तीसरे और अंतिम मैच में वेस्टइंडीज ने DLS नियम के मुताबिक चार विकेट से जीत दर्ज की। इस पूरी सीरीज में वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अब इन दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 12 दिसंबर से हो रही है। वेस्टइंडीज ने इस टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज टीम की ओर से युवा खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की कमान रोवमैन पॉवेल को सौंपी गई है जबकि उपकप्तान शाई होप को बनाया गया है। बता दें, शाई होप ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वेस्टइंडीज सीरीज में मेजबान की कप्तानी की थी।

एक बात यह भी अच्छी है कि आंद्रे रसेल की वेस्टइंडीज टीम में काफी समय बाद वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में खेला था। यही नहीं जेसन होल्डर और निकोलस पूरन की भी टीम में वापसी हुई है। जेसन होल्डर और निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन टी-20 सीरीज में यह दोनों ही शानदार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए