अथिया शेट्टी की विदाई के दौरान फूट-फूटकर रोने लगे थे डैडी सुनील शेट्टी!
23 जनवरी के दिन हुई थी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी।
अद्यतन - जनवरी 26, 2023 11:50 पूर्वाह्न

23 जनवरी के दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के साथ 7 फेरे लिए थे, वहीं शादी के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी फैन्स के साथ मनाई थी। इस बीच अथिया शेट्टी के डैडी यानी की सुनील शेट्टी ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
अथिया शेट्टी को काफी समय से डेट कर रहे थे केएल राहुल
जी हां, टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल काफी समय से अथिया शेट्टी को डेट कर रहे थे, साथ ही अथिया के डैडी सुनील शेट्टी भी राहुल के मुकाबले देखने मैदान पर जाते थे और उनसे जुड़े सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते थे।
सुनील शेट्टी हो गए थे अथिया शेट्टी को लेकर इमोशनल
*23 जनवरी के दिन हुई थी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी।
*वहीं अब अथिया के पिता यानी सुनील शेट्टी ने एक पोस्ट किया शेयर।
*जहां एक तस्वीर में सुनील शेट्टी ने लगाया था अथिया शेट्टी को गले।
*वहीं दूसरी तस्वीर में केएल राहुल भी नजर आ रहे थे परिवार के साथ।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल को लेकर सुनील शेट्टी का पोस्ट
केएल राहुल ने शादी के बाद इस पोस्ट को किया था शेयर
गिफ्ट को लेकर आई अलग-अलग खबर
दूसरी ओर इस शादी के बाद कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि विराट से लेकर धोनी तक ने केएल राहुल को शादी के गिफ्ट के तौर पर करोड़ों की कार और बाइक दी है, वहीं इस लिस्ट में बॉलीवुड के कुछ अभिनेताओं का नाम भी शामिल है।