डेल स्टेन का मानना भारतीय टीम ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जरूर करें शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेल स्टेन का मानना भारतीय टीम ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जरूर करें शामिल

दिनेश कार्तिक इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और वो हर मुकाबले में और बेहतर होते जा रहे हैं: डेल स्टेन

India vs South Africa. (Photo Source: BCCI)
India vs South Africa. (Photo Source: BCCI)

दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि भारतीय टीम को ऋषभ पंत की जगह इनफॉर्म दिनेश कार्तिक को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम में शामिल करना चाहिए। डेल स्टेन के मुताबिक जहां एक तरफ ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज में अभी तक अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा है वहीं दूसरी ओर दिनेश कार्तिक हर मुकाबले में और बेहतर होते नजर आए हैं।

बता दें, 17 जून को खेले गए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी-20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने 27 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए थे और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। यही नहीं उनकी इस पारी की बदौलत उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया था। ये मुकाबला भारत ने 82 रनों से जीता था और इस पांच मुकाबलों की सीरीज को 2-2 से बराबर किया।

डेल स्टेन ने ESPN क्रिकइंफो में बातचीत के दौरान कहा कि, ‘पंत को अभी तक इस सीरीज में 4 मौके मिल चुके हैं। लेकिन सभी मुकाबलों में उन्होंने एक ही गलती की है और उस गलती को सुधारा नहीं है। एक बेहतरीन खिलाड़ी अपनी गलतियों को सुधारता है और उससे सीखता है। वहीं दूसरी ओर दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने हर जगह शॉट्स खेले हैं। अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतना है तो उन्हे इनफॉर्म बल्लेबाज को टीम में शामिल करना पड़ेगा।

स्टेन ने आगे कहा कि, ‘कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको टीम प्रतिष्ठा पर टीम में शामिल करेगी। लेकिन कार्तिक इतनी शानदार फॉर्म में हैं कि अगर वह इस फॉर्म को जारी रखते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए अपनी तैयारी अभी से कर ले।

दिनेश कार्तिक को पता रहता है कि गेंदबाज का अगला दांव क्या होगा: डेल स्टेन

IPL 2022 की शुरुआत से ही दिनेश कार्तिक का फॉर्म बेहतरीन रहा है। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कई मुकाबले जिताकर दिए हैं। स्टेन ने उनके प्रदर्शन को लेकर कहा कि, ‘दिनेश कार्तिक इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और वो हर मुकाबले में और बेहतर होते जा रहे हैं। वो एक अनुभवी विकेटकीपर हैं और उन्हें खेल के बारे में काफी अच्छे से पता है। उनको पता होता है कि गेंदबाज का अगला दांव क्या होने वाला है।

उनका रिवर्स स्वीप, लैप शॉट काफी कमाल का है। ये शॉट इतनी अच्छी तरह से उसी को पता होता है जो गेंदबाज को अच्छी तरह से पढ़ सकता हो। वो ज्यादातर ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर आक्रमण करने की सोचते हैं जिससे गेंदबाज दबाव में आ जाता है और उसे आगे क्या करना है समझ नहीं आता।

close whatsapp