World Cup 2023: इरफान पठान की भविष्यवाणी ने किया हैरान, बताया किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल? - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: इरफान पठान की भविष्यवाणी ने किया हैरान, बताया किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल?

5 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा वनडे वर्ल्ड कप।

ICC Men’s Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
ICC Men’s Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले क्रिकेट पंडितों ने अपनी भविष्यवाणियां करनी भी शुरू कर दी हैं। वहीं इस बीच टूर्नामेंट की टॉप-2 में कौन-सी टीम होंगी इसको लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के महान ऑल-फॉर्मेट तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट के रूप में कौन होगा, इसको लेकर भविष्यवाणी की। स्टेन ने कहा कि, ‘यह कठिन है, आप जानते हैं कि मेरा दिल चाहता है कि फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पहुंचे। मैं चाहूंगा कि वे फाइनल में पहुंचे, उनकी टीम, उनके कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, वे नियमित रूप से भारत में खेलते हैं।’

उन्होंने यह भी कहा कि, ‘दक्षिण अफ्रीका के पास डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज हैं जो बल्लेबाजी में अपनी पकड़ बना रहे हैं और इसमें कगिसो रबाडा भी शामिल हैं, जो भारत में नियमित रूप से शामिल हैं।’ उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि फाइनल में इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी होंगे। हालांकि, मेरा दिल चाहता है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच हो।’

वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट को लेकर इरफान पठान की भविष्यवाणी

वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर इरफान पठान ने कहा कि, ‘मेरा दिल कहता है कि दक्षिण अफ्रीका इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेगा। तो मेरे लिए यह भारत और दक्षिण अफ्रीका है। देखिए दक्षिण अफ्रीका के पास इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने का शानदार मौका है क्योंकि वे एक मजबूत टीम के साथ यहां पहुंचे हैं।’

पठान ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि भारत फाइनलिस्टों में से एक होगा और शायद इंग्लैंड भी। लेकिन मेरा दिल दक्षिण अफ्रीका और भारत कहना चाहता है लेकिन मेरा झुकाव भारत और इंग्लैंड की ओर है।’

यह भी पढ़ें: तमीम इकबाल के इस बयान पर बुरी तरह भड़के शाकिब अल हसन..!

close whatsapp