IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में हाईएस्ट विकेट टेकर Jasprit Bumrah की तारीफ करते हुए डेल स्टेन ने कही ये बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में हाईएस्ट विकेट टेकर Jasprit Bumrah की तारीफ करते हुए डेल स्टेन ने कही ये बड़ी बात

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अभी तक बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

Dale Steyn amd Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)
Dale Steyn amd Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारतीय तेज गेंदबाज और याॅर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि इस समय बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। सीरीज में बुमराह अभी तक हाईएस्ट विकेट टेकर रहे हैं।

हैदराबाद में हुए टेस्ट मैच में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए तो विशाखापट्टनम में बुमराह ने 9 विकेट हासिल किए। इस मैच में बुमराह का एक घातक याॅर्कर गेंद पर ओली पोप का विकेट लेना क्रिकेट के कुछ सुनहरे पल में शामिल हो गया। दूसरी ओर, अब इस शानदार प्रदर्शन के बाद स्टेन ने बुमराह की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।

डेल स्टेन ने जसप्रीत बुमराह की तारीफों के बांधे पुल

बता दें कि एसए20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच होने वाले फाइनल मैच से इतर से बात करते हुए डेल स्टेन ने बुमराह को लेकर कहा- हर तरह से वह एक शानदार गेंदबाज है। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उसके धीमे एक्शन से उसे यह हासिल हुआ है। वह उन अनुकूल पिचों पर विकेट लेता है, इसलिए वह शानदार है।

मुझे नहीं लगता है कि इस समय कोई गेंदबाज है जो विकेट लेने वाली याॅर्कर डालने में निपुण हो। टेस्ट मैचों में कुछ गेंदबाज हैं, जो यह काम कर सकते हैं। ट्रेंट बोल्ट उनमें से एक हैं, मिचेल स्टार्क और जाहिर तौर पर जसप्रीत बुमराह।

स्टेन ने आगे कहा- मुझे याद है कि मैंने काफी समय पहले कहा था कि भारत या साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में फेंका गया एक अच्छा यॉर्कर अच्छा यॉर्कर ही रहता है क्योंकि आप यह पिच की मदद से नहीं फेंकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने इसे कहां फेंका है। आप पिच को गेम से बाहर कर देते हैं, और यह एक चीज है जो उसने (बुमराह) अच्छी की है।

इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाॅड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए