दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज डेल स्टेन ने इसलिए मांगी माफी - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज डेल स्टेन ने इसलिए मांगी माफी

Dale Steyn
Dale Steyn (Photo by Shaun Roy/Gallo Images/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कुछ अलग ही मिजाज के खिलाड़ी हैं। वे अपने काम को बेहद गंभीरता से लेते हैं। अनुशासन का पालन करते हैं और फालतू की बातों से दूर रहते हैं। इसी का परिणाम है कि वे अब तक खूंखार गेंदबाज बने हुए हैं। उनका एक्शन देख ही बल्लेबाजों की सांस रूक जाती है।

हाल ही में डेल दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शॉन पोलक (421 विकेट) को उन्होंने पीछे छोड़ दिया और खुद पोलक ने डेल को महान गेंदबाज बताया।

वैसे देखा जाए तो पोलक से कहीं बेहतरीन प्रदर्शन डेल स्टेन का रहा है। स्टेन ने 89वां टेस्ट मैच खेलते हुए 422 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि पोलक ने 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट चटकाए। पारी में पांच विकेट स्टेन ने 26 बार और पांच बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। पोलाक 16 बार पारी में पांच विकेट तथा एक बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं।

डेल स्टेन की माफी :

दक्षिण अफ्रीका के लिए नंबर एक गेंदबाज बने डेल ने नए साल में एक और संकल्प लिया। उन्होंने फैसला लिया है कि वे अब मोबाइल फोन को कम समय देंगे। स्टेन ने ट्वीट कर बताया कि यदि आपने मुझे कोई मैसेज दिया है और मैंने उसका जवाब नहीं दिया है तो मुझे माफ करें। मैंने मोबाइल फोन को कम समय देने का फैसला लिया है। मैं जल्दी ही आपको जवाब दूंगा।

एक तरह से डेल ने पहले ही माफी मांग ली है, लेकिन उनका काम सराहनीय है।

अगर फोन कॉल पर उनका रिस्पांस धीमा है तो यह समझा जा सकता है कि वे एक खिलाड़ी हैं, उन्हें प्रैक्टिस करना होती है और साथ में आराम भी। ऐसे में मोबाइल को ज्यादा समय नहीं दिया जा सकता। यही कारण है कि स्टेन ने मोबाइल से दूरी बना ली है।

वैसे डेल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे। शायद अब यह उनकी आदत बन गई हो, इसलिए वे इससे दूर हो गए हों। स्टेन की इस साफगोई की तारीफ तो हो रही है। इस बात पर हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर कुछ और लोग भी स्टेन की इस पहल से सीख लें और ऐसा ही फैसला लें।

close whatsapp