डेविड वार्नर से ज़्यादा सनराइजर्स हैदराबाद को हुआ नुकसान - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड वार्नर से ज़्यादा सनराइजर्स हैदराबाद को हुआ नुकसान

David Warner of SRH. (Photo Source: Twitter)
David Warner of SRH. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का महासंग्राम बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है जहां इंडियन प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल पूरा मामला हाल में हुए बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद डेविड वॉर्नर पर आए फैसले का है इस मामले में डेविड वॉर्नर दोषी पाए गए और इनकी सजा भी तय की गई जिसके बाद डेविड वार्नर ने  आईपीएल में फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी और उन पर 1 साल का बैन लग गया है. जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने किन विलियम को अपनी टीम का कप्तान बनाया है.

डेविड वॉर्नर की आईपीएल में प्रदर्शन को देखें तो पिछले वर्ष उन्होंने खासा अच्छा प्रदर्शन किया था कई बार उन्होंने बीच मझधार में फंसे अपने टीम को अपने बदौलत निकाला है. पिछले सीजन में वार्नर 14 मैच खेले जिसमें 58 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 641 रन बनाए उनके बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 142 की रही है. वही उन्होंने इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. हालांकि वॉर्नर ने अब तक हुए आईपीएल के हर सीजन में अपना कमाल दिखाया है और अब तक के आईपीएल सीजन में वॉर्नर की कैरियर की बात करें तो उन्होंने 414 मैचों में 40 की औसत से 4014 रन बनाये है. और उनकी बललेबाजी स्ट्राइक रेट 142.13 की रही है जिसमे वार्नर ने 3 शतक और 36 अर्धशतक लगाए है.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में बल्लेबाजी से अपना जौहर दिखाते हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी में भी अपना बखूबी कमाल दिखाया है. वार्नर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो दवाब में और अच्छा खेल दिखाते हैं वर्ष 2016 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कमान जब डेविड वॉर्नर के हाथों में सौंपी गई थी तो उस वर्ष उनका प्रदर्शन और भी अच्छा रहा था और अपने बल्लेबाजी और नेतृत्व का जौहर दिखाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया था.

वॉर्नर ने इस वर्ष कुल 848 रन बनाए थे जिस के बदौलत हैदराबाद की टीम के सर चैंपियन का ताज सजा था. हैदराबाद के इस टीम में रहे है भारत के दिग्गज़ बल्लेबाज युवराज सिंह और केन विलियमसन ने वॉर्नर की कप्तानी की काफी सराहना की है. इससे साफ जाहिर है कि उनकी कप्तानी कितनी प्रभावशाली रही है हालांकि उनकी कप्तानी में उनके साथी खिलाड़ियों के साथ व्यवहार काफी अच्छा रहता रहा है.

लेकिन क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हर समय एक अलग मोड़ लेता रहा है बाड़मेर की एक गलती ने उनके क्रिकेट करियर पर सवालिया निशान उठा दिए हैं अगर इस कारण वार्नर आईपीएल में नहीं खेलते नजर आएंगे. आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को के लिए बहुत ही बड़ा कठिन समय होगा. वहीं अगर केन विलियम की बात की जाए तो किन विलियम का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर से अच्छा नहीं है.

close whatsapp