'80 प्रतिशत चांस है ऑस्ट्रेलिया जीतेगा..'- भारत के निराशाजनक प्रदर्शन पर दानिश कनेरिया के तीखे बोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

’80 प्रतिशत चांस है ऑस्ट्रेलिया जीतेगा..’- भारत के निराशाजनक प्रदर्शन पर दानिश कनेरिया के तीखे बोल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहली इनिंग में टीम इंडिया 109 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

Danish Kaneria Indian Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Danish Kaneria Indian Cricket Team (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम बुरी स्थिति में नजर आ रही है। पहली इनिंग में 109 रन पर ऑल आउट होने के बाद दूसरी इनिंग में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज फेल ही रहे। युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पिछले बार शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए थे।

ऋषभ पंत जिस तरह से स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते थे उस अंदाज का हर कोई फैन था। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया इस वक्त स्पिन के खिलाफ ऋषभ पंत के प्रदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। और साथ ही टीम इंडिया को निराशाजनक प्रदर्शन करने पर लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

ऋषभ को पता है कि स्पिनर्स के खिलाफ कैसे खेलना है- दानिश कनेरिया

ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। सर्जरी से गुजरने के बाद ऋषभ इस वक्त बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। ऋषभ लगभग 6-8 महीने तक बाहर रहने वाले हैं।

पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति को लेकर बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अगर आप ऋषभ पंत से पूछते कि स्पिनर के खिलाफ किस तरह बल्लेबाजी करनी चाहिए तो वह कहते कि अपने पैरों का इस्तेमाल करे, गेंद को देखने के बाद उसे मारने के लिए कहेंगे।’

दानिश कनेरिया ने आगे कहा,  ‘अगर ऋषभ वहां होता तो स्पिनर्स को नहीं बख्शता। वह अपनी बल्लेबाजी से नाथन लियोन और कुह्नमैन जैसे गेंदबाज को लाइन बदलने के लिए अटैक करता। भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है।’

ऑस्ट्रेलिया मैच जीतेगा- दानिश कनेरिया

इंदौर टेस्ट के पहली इनिंग में भारत 109 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। दानिश कनेरिया का मानना है कि मेजबान भारत अगर पहली इनिंग में 300 बना लेती तो ऑस्ट्रेलिया पर वापस से धाबा बोल सकती थी। ‘भारत ठीक से बल्लेबाजी कर पहली इनिंग में 250-300 तक स्कोर खड़ा कर सकता था। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट मैच को जीत जाएगा।

close whatsapp