Danni Wyatt नहीं होंगी आगामी WBBL का हिस्सा, इस कारण लिया फैसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

Danni Wyatt नहीं होंगी आगामी WBBL का हिस्सा, इस कारण लिया फैसला

अब Danni Wyatt के इस फैसले के बाद पर्थ स्कॉर्चर्स को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश करनी होगी।

Danni Wyatt (Photo Source: Twitter)
Danni Wyatt (Photo Source: Twitter)

दुनिया की बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक डैनी व्याट (Danni Wyatt) आगामी महिला बिग बैश लीग (WBBL ) का हिस्सा नहीं होंगी। दरअसल उन्होंने फिटनेस को लेकर यह फैसला किया है। बता दें व्याट पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers ) विमेन के लिए खेलने के लिए पहले तैयार थीं क्योंकि वह इस महीने की शुरुआत में ड्राफ्ट में टीम के लिए गोल्ड पिक थीं।

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को प्लैटिनम  के लिए चुना गया था। व्याट को इंग्लैंड में हुए श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था। वहीं एमी जोन्स को तीसरे विदेशी खिलाड़ी के रूप में चुना गया था।

व्याट के इस फैसले के बाद पर्थ स्कॉर्चर्स को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश करनी होगी

हालांकि, अब व्याट के इस फैसले के बाद पर्थ स्कॉर्चर्स को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश करनी होगी। दरअसल व्याट को लेकर इस फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच बेकी ग्रुंडी काफी उत्साहित थीं और उन्हें लगा कि अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता टीम के लिए अच्छी होगी।

लेकिन, व्याट के इस फैसले के कारण उन्हें अब नए प्लान तैयार करने होंगे। इस बीच, ब्रिस्बेन हीट ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर अमेलिया केर की जगह इंग्लैंड की लेग स्पिनर सारा ग्लेन को टीम में शामिल किया है, जो WBBL के शुरुआती दौर में नहीं खेल पाएंगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन स्कट ने महिला क्रिकेट मैचों की संख्या में बढ़ोतरी के बारे में बात की।

उन्होंने कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो कुल मिलाकर हमारा शेड्यूल काफी डराने वाला है। लेकिन सिर्फ विकल्प होना ही शायद अपने आप में अंतिम अवसर है। अब इतनी सारी लीग हैं कि अगर कोई टी20 सर्किट करना चाहता है, तो यह बहुत बढ़िया है। लेकिन यह निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण है और हमने अपने कोचों के साथ इस बारे में चर्चा की है कि हम खुद को कैसे मैनेज करेंगे। बता दें WBBL 19 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पिछले साल की फाइनलिस्ट सिडनी सिक्सर्स, मेलबर्न स्टार्स से भिड़ेगी।

हां पढ़ें: एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्मृति मंधाना और भारतीय टीम का मुंबई एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत

close whatsapp