दनुष्का गुनातिलका रेप केस: श्रीलंकाई क्रिकेटर के वकील ने अब कोर्ट को लगाई फटकार  - क्रिकट्रैकर हिंदी

दनुष्का गुनातिलका रेप केस: श्रीलंकाई क्रिकेटर के वकील ने अब कोर्ट को लगाई फटकार 

दनुष्का गुनातिलका की बेल 150000 डाॅलर में हुई जिसमें से एक लाख उनके दोस्त के दोस्त, जबकि पचास हजार गुनातिलका ने खुद भरे। 

Danushka Gunathilaka (Image Source: Twitter)
Danushka Gunathilaka (Image Source: Twitter)

श्रीलंका टीम के क्रिकेटर दनुष्का गुनातिलका के वकील ने सिडनी डाउनिंग सेंट्रल लोकल कोर्ट पर रेप केस की कार्यवाही में देरी के लिए कोर्ट की खिंचाई की है। news.com.au. की एक रिपोर्ट के अनुसार क्राउन ने अब तक क्रिकेटर की यौन उत्पीड़न के मामने में सबूत पेश नहीं किए हैं जिसकी वजह से कार्यवाही में देरी हो रही है।

बता दें कि क्रिकेटर दनुष्का गुनातिलका को एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद सिडनी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि उस महिला से वह एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे। बता दें कि ये मामला ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप 2022 के दौरान का है।

पुलिस की कार्रवाई से मिली जानकारी के अनुसार पाया गया है कि सिडनी के एक कस्बे में 11 बजे उस महिला के घर जाने से पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुनातिलका ने ड्रिंक की थी। बता दें कि महिला ने उनपर यौन शोषन के अलावा मारपीट के आरोप भी लगाए थे।

श्रीलंकाई बोर्ड ने की थी क्रिकेटर पर कार्रवाई

बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने जांच पूरी होने तक क्रिकेटर पर क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। दूसरी तरफ इस घटना के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की टी-20 विश्व कप के दौरान काफी किरकिरी हुई थी।

वहीं आपको 31 वर्षीय दनुष्का गुनातिलका के बारे में बताएं तो वह अब तक श्रीलंका के लिए 8 टेस्ट, 47 वनडे और 46 टी-20 मैच खेल चुके हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 299, वनडे क्रिकेट में 1601 और टी-20 में 741 रन दर्ज है।

बता दें कि एक समय इस बल्लेबाज की बल्लेबाजी को देखकर उनकी तुलना पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज सनत जयसूर्या से होने लगी थी, लेकिन यौन शोषड़ के आरोप के बाद इस क्रिकेटर का क्रिकेट करियर अधर में लटक गया है। खैर अब देखने लायक बात होगी कि कोर्ट का इस मामले पर क्या फैसला आता है।

close whatsapp