डेरेन सैमी और आंद्रे कोल को वेस्टइंडीज पुरुष सीनियर टीम के मुख्य कोच की उपाधि दी गई - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेरेन सैमी और आंद्रे कोल को वेस्टइंडीज पुरुष सीनियर टीम के मुख्य कोच की उपाधि दी गई

डेरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

Andre Coley and Daren Sammy (Pic Source-Twitter)
Andre Coley and Daren Sammy (Pic Source-Twitter)

पूर्व टी-20 वर्ल्ड कप कप्तान डेरेन सैमी और जमैका के पूर्व क्रिकेटर आंद्रे कोल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। यह दोनों वेस्टइंडीज पुरुष सीनियर टीम के नए मुख्य कोच नियुक्त हुए हैं।

बता दें, आंद्रे कोल वेस्टइंडीज ‘ए’ टीम और टेस्ट में सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे जबकि डेरेन सैमी लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में सीनियर टीम की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे। इस बात की घोषणा खुद वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की। उन्होंने लिखा कि, ‘ब्रेकिंग न्यूज़- डेरेन सैमी और आंद्रे कोल को वेस्टइंडीज पुरुष सीनियर टीम की हेड कोच की उपाधि दी गई है।’

यह रहा वेस्टइंडीज क्रिकेट का ट्वीट:

बता दें, डेरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। डेरेन सैमी को दुनिया के सफल कप्तानों में गिना जाता है। डेरेन सैमी ने वेस्टइंडीज की ओर से 38 टेस्ट मुकाबलों में 21.69 के औसत से 1323 रन बनाए हैं।

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। डेरेन सैमी ने 126 वनडे मुकाबलों में 24.95 के औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 1871 रन बनाए हैं। टी-20 में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस प्रारूप में डेरेन सैमी ने 68 मुकाबलों में 17.26 के औसत और 147.49 के स्ट्राइक रेट से 587 रन जड़े हैं। डेरेन सैमी का यही अनुभव अब वेस्टइंडीज टीम को काफी मदद करेगा।

बता दें, तीनों ही प्रारूपों में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन पिछले काफी समय से काफी निराशाजनक रहा है। टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और उससे पहले तमाम वेस्टइंडीज के फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करें ताकि वो इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम कर पाए। अब देखते हैं क्या वेस्टइंडीज अब यहां से अपने प्रदर्शन को और बेहतर कर पाएंगे या नहीं।

close whatsapp