डैरेन गॉफ ने शेन वॉर्न के निधन के एक महीने बाद उनको लेकर किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

डैरेन गॉफ ने शेन वॉर्न के निधन के एक महीने बाद उनको लेकर किया बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च को दिल का दौरा पड़ने के कारण हो गया था।

Joe Root and Shane Warne. (Photo Source: Getty Images)
Joe Root and Shane Warne. (Photo Source: Getty Images)

शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने के कारण हो गया था और उन्हें अब एक क्रिकेट के एक महान प्रतिभा के रूप में याद किया जाएगा। शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। स्पिन के जादूगर को 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अंतिम श्रद्धांजलि दी गई जिसमें हजारो लोग शामिल हुए थे।

शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए के शानदार गेंदबाज रहे और उन्होंने कई मैचों में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 708 विकेट हासिल किये हैं। वहीं अब इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने खुलासा किया है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शेन वॉर्न को इंग्लैंड के कोच के रूप में काम करने के लिए कहा था। हालांकि यह बात जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज से पहले कही थी।

आपको बता दें, एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड को 4-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था । मौजूदा समय में एंड्रयू स्ट्रॉस और पॉल कॉलिंगवुड इंग्लैंड के निदेशक और कोच के रूप में काम कर रहे हैं।

“जो रूट बार-बार शेन वॉर्न से पूछते रहे”- डैरेन गॉफ

डैरेन गॉफ ने टॉकस्पोर्ट के हवाले से कहा कि, “जो रूट ने एशेज में शेन वॉर्न को कोच के रूप में काम करने के लिए मनाने की कोशिश की थी। उसके बाद आप वॉर्न के चेहरे पर मुस्कान की कल्पना कर सकते हैं। आप सोच सकते हैं कि वह ऐसा करना चाहते थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के प्रति वह काफी वफादार थे।”

उन्होंने आगे कहा कि, “जो रूट एक ही बात वॉर्न से बार-बार पूछते गए। उस दौरान मुझे लगा था कि वॉर्न इंग्लैंड के कोच के रूप में काम करने के लिए सोच रहे हैं। लेकिन वॉर्न ने कहा था ‘मुझे सोचने दो, मैं तुमको फोन करूंगा।’ टूर्नामेंट खत्म होने के दो दिन बाद वॉर्न ने मुझे मैसेज किया ‘क्या तुम्हारे पास जो रूट का नंबर है, मैं उसका नंबर लेना भूल गया हूं।’ इसके बाद मुझे लगा कि वह कोच के रूप में काम करने जा रहे हैं लेकिन सभी को पता है ऐसा नहीं हुआ।”

close whatsapp