नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद डैरेन सैमी ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद डैरेन सैमी ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

अपनी टीम के प्रदर्शन से वेस्टइंडीज के लिमिटेड ओवर्स टीम के मुख्य कोच डैरेन सैमी बहुत ही निराश हैं।

Netherlands beat West Indies. (Image Source: Getty Images)
Netherlands beat West Indies. (Image Source: Getty Images)

ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 376 रन बनाए थे हालांकि इसके बावजूद टीम की गेंदबाजी काफी निराशाजनक रही और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी। अपनी टीम के प्रदर्शन से वेस्टइंडीज के लिमिटेड ओवर्स टीम के मुख्य कोच डैरेन सैमी बहुत ही निराश हैं। अब अपने बचे हुए मुकाबलों में वेस्टइंडीज को जीतना बेहद जरूरी है।

डैरेन सैमी के मुताबिक टीम का प्रदर्शन ज़िंबाब्वे के खिलाफ काफी खराब था और साथ ही उनके मुताबिक वेस्टइंडीज के खेल को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि इस समय उनका क्रिकेट कहां खड़ा है। डेरेन सैमी ने मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘कभी-कभी आपको ऊपर चढ़ने के लिए चट्टान के नीचे पहुंचना पड़ता है। मुझे पता है कि आगे क्या होने वाला है लेकिन चीजें इतनी जल्दी नहीं बदलेंगी। इसको देखकर पता चलता है कि हमारा क्रिकेट इस समय कहां खड़ा हुआ है।’

शे होप भी अपनी टीम के प्रदर्शन से हैं नाखुश

मुकाबला खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज टीम के कप्तान शे होप ने कहा कि, ‘हमने खुद को निराश किया है। यह देखकर बहुत ही बुरा लगता है कि पहले 375 रन बनाए और फिर हार जाए। मुझे अपने गेंदबाजों के पर भरोसा था कि वो अपना काम बखूबी से निभाएंगे लेकिन हमने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। सच यही है कि हमें अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।’

आज यानी 27 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ बातचीत करने के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। अब देखना है कि कौन-कौन सी टीमें इसमें क्वालीफाई करती हैं।

close whatsapp