टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे चोटिल कीवी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे चोटिल कीवी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल

मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैं ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं: डेरिल मिचेल

Daryl Mitchell. (Photo by Gareth Copley-ICC/ICC via Getty Images)
Daryl Mitchell. (Photo by Gareth Copley-ICC/ICC via Getty Images)

ऑलराउंडर डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। मिचेल के चोटिल होने के बाद तमाम न्यूजीलैंड फैंस को इस बात की चिंता सता रही थी कि क्या वह  ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेल पाएंगे या नहीं। लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि वह T20 WC के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।

NZherald के सूत्र के मुताबिक डेरिल मिचेल ने कहा कि, ‘पिछले 72 घंटों में मैंने बहुत कुछ झेला है। मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैं ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं और वहां मैं अपने पहले मैच का इंतजार कर रहा हूं।’ कीवी ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, ‘मुझे काफी दर्द हो रहा था लेकिन अच्छी बात यह रही कि यह फ्रैक्चर जल्दी ही ठीक हो जाएगा।’

एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन की चोट को लेकर गैरी स्टीड ने दिया बड़ा अपडेट

न्यूजीलैंड के दो मुख्य तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन इस समय चोटिल हैं और वो अपनी चोट से उबर रहे हैं। दोनों ही कीवी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के मैच में मिल्ने को पेट में जकड़न की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। हालांकि मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि मिल्ने सही समय में ठीक हो जाएंगे और शायद वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

स्टीड ने मिल्ने की चोट के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘यह केवल एक गेंद के लिए था इसलिए हम ज्यादा खतरा मोल नहीं लेना चाहते थे। डॉक्टरों ने उन्हें आज सुबह फिर से देखा और हम सब यही दुआ कर रहे हैं कि वो कल होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले पूरी तरह से फिट हो जाए।’

लॉकी फर्ग्यूसन की चोट को लेकर स्टीड ने कहा कि, ‘सब चीजें ठीक चल रही है। हम सब यही उम्मीद कर रहे हैं कि लॉकी पूरी तरह से ठीक हो जाए और जल्द से जल्द टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले खेले।’

close whatsapp