भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
डेविड वार्नर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर की धुलाई, ‘Pushpa’ स्टाइल में सेलिब्रेट किया अपना शतक
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
अद्यतन - अक्टूबर 20, 2023 4:13 अपराह्न

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि अभी तक उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ है और ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी की।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया के तमाम फैंस यही चाहते थे कि डेविड वार्नर जल्द से जल्द अपने फॉर्म में वापस आए। अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में डेविड वार्नर ने इतनी अच्छी बल्लेबाज ही नहीं की थी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
डेविड वार्नर के अलावा मिचेल मार्श ने भी इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अब यह कहा जा सकता है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर बना सकती है क्योंकि इस समय टीम काफी अच्छी स्थिति में है।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
बता दें, अभी तक पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तीन मैच खेले हैं जिसमें से दो में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उन्होंने तीन मुकाबलों में एक में जीत दर्ज किया जबकि 2 में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
अगर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें अब यहां से सभी मैच अपने जीतने होंगे। अब देखना है कि कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है? ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छी बात यह भी है कि उनके कुछ खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले भी मैच खेल चुके हैं।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो