ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की, David Warner विदाई के लिए तैयार

3 जनवरी, 2024 से शुरू हो रहा है यह टेस्ट मैच 

Advertisement

David Warner (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। बता दें कि इस सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 3 जनवरी, 2024 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। साथ ही यह मैच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर (David Warner) के टेस्ट क्रिकेट का आखिरी मैच होने वाला है। इस मैच के बाद वह पहले ही रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं वाॅर्नर के रेड बाॅल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी जगह कौन लेगा। हालांकि, वाॅर्नर ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में मार्कस हैरिस का नाम सुझाया है। लेकिन इस रेस में उनके अलावा मैट रेंशो और कैमरन बेनक्राॅफ्ट का नाम सामने आ रहा है।

दूसरी ओर, 17 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टेस्ट क्रिकेट खेलना है, जिसके लिए उन्हें डेविड वाॅर्नर के रिप्लेसमेंट की तलाश होगी। हालांकि, इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड कह चुके हैं कि वाॅर्नर का रिप्लेसमेंट कोई गैर-सलामी बल्लेबाजी नहीं होगा। मैकडोनाल्ड के इस बयान के बात कयास लगाए जाने लगे हैं कि कैमरन बेनक्राॅफ्ट को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया जा सकता है।

इसी बीच AAP को दिए एक बयान में बेनक्राॅफ्ट ने कहा- हां, बिल्कुल, मैंने 10 वर्षों से अधिक समय से शील्ड क्रिकेट में बल्लेबाजी की शुरुआत की है। यह बल्लेबाजी के लिए आसान जगह नहीं है। यह चुनौतियों के साथ आता है, और मैंने अपने पूरे करियर में उन प्रकार की परिस्थितियों में फलने-फूलने के तरीके खोजने की कोशिश में समस्याओं का समाधान किया है।

तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्काॅट बोलेंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वाॅर्नर।

ये भी पढ़ें- IND W v AUS W: दूसरे वनडे मैच में जीतते-जीतते रह गई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने 3 रन से मारी बाजी

Advertisement