राजकोट की गर्मी से सीधा केरल के खूबसूरत वातावरण में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, David Warner ने शेयर किया वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजकोट की गर्मी से सीधा केरल के खूबसूरत वातावरण में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, David Warner ने शेयर किया वीडियो

तिरूवनंतपुरम में दूसरा वॉर्मअप मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच 30 सितंबर को खेला जाएगा।

David Warner and Australian Team (Photo Source: X/Twitter)
David Warner and Australian Team (Photo Source: X/Twitter)

David Warner: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी टीमें वॉर्मअप मैचों में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रही है। केरल का ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम 4 वॉर्मअप मैचों की मेजबानी कर रहा है। इस स्टेडियम में पहला मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच 29 सितंबर को खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते मैच बिना टॉस हुए रद्द कर दिया गया।

तिरूवनंतपुरम में दूसरा वॉर्मअप मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच 30 सितंबर को खेला जाएगा, वॉर्मअप मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम केरल पहुंच कर वहां के सुंदर नजारों का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रही है। जिसका एक वीडियो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

केरल की सुंदरता ने David Warner का जीत लिया दिल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम हाल ही में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आई थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला गया था, जहां की गर्मी ने खिलाड़ियों को काफी ज्यादा परेशान किया था। राजकोट की गर्मी से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीधा केरल पहुंचे जहां के वातावरण और Sea-Facing होटल ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दिल जीत लिया।

शुक्रवार (29 सितंबर) को केरल पहुंचते ही कुछ खिलाड़ियों को होटल गाड़ी में आराम से सवारी का आनंद लेते देखा गया, जिसका वीडियो डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन भी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े- सितंबर 30- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

यहां देखें David Warner द्वारा शेयर किया गया वो वीडियो-

केरल की बारिश है बड़ी चिंता

तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। इस स्टेडियम में 3 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड्स के बीच वॉर्मअप मुकाबला खेला जाएगा, जिसके टिकट भी बिक चुके हैं। लेकिन केरल की बारिश मैच में बाधा डालने का काम कर सकती है। पिछले कुछ हफ्तों से तिरूवनंतपुरम में काफी ज्यादा बारिश हो रही है।

close whatsapp