डेविड वॉर्नर को सताने लगी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन की याद - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड वॉर्नर को सताने लगी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन की याद

डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें की साझा।

David Warner, Kane Williamson and Jonny Bairstow
David Warner, Kane Williamson and Jonny Bairstow. (Photo Source: Instagram)

ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने धाकड़ खेल के लिए मशूहर हैं, साथ ही वो सोशल मीडिया के भी स्टार हैं। बॉलीवुड और टॉलीवुड से जुड़ी उनकी इंस्टाग्राम रील्स समय-समय पर वायरल होती रहती है, साथ ही वो अपने फैन्स के कमेंट्स का जवाब भी देते हैं। वहीं वॉर्नर की आईपीएल टीम भी बदल चुकी है, जहां सनराइजर्स हैदराबाद से उनका लंबा नाता टूट चुका है और अब वो अपनी सबसे पुरानी टीम दिल्ली से खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन उन्हें अभी भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान की याद सता रही है, जिसे लेकर उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो चुका है।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान की यादों में खो गए डेविड वॉर्नर

एक समय ऐसा था जब सनराइजर्स हैदराबाद और डेविड वॉर्नर का रिश्ता सबसे मजबूत था, इस खिलाड़ी ने टीम के लिए जमकर रन बनाए थे और कप्तानी में टीम को लीग का खिताब तक जीताया था। लेकिन साल 2021 में सब कुछ बदल गया, जहां IPL के पहले हाफ से हैदराबाद ने उन्हें कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को कप्तान बना दिया गया। फिर लीग के यूएई फेज में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, जिसके सोशल मीडिया पर उन्होंने बिना टीम का नाम लिए कई पोस्ट साझा किए थे और वॉर्नर-SRH का विवाद सबी के सामने आ गया था।

*डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें की साझा।
*इन तस्वीरों में वॉर्नर के साथ नजर आ रहे हैं केन विलियमसन ।
*वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा- भाई तुम्हारे साथ क्रिकेट खेलना मिस करूंगा।
*बाकी 2 तस्वीरों में दोनों खिलाड़ी दिख रहे हैं मैदान पर SRH की जर्सी में।

धाकड़ बल्लेबाज का ये है वो पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

फिर से अपनी पुरानी टीम में लौटा ये बल्लेबाज

वहीं इस बार के मेगा ऑक्शन में दिल्ली की टीम ने वॉर्नर को खरीद लिया है, जिससे वो भी काफी खुश हैं। इससे पहले वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत दिल्ली टीम से ही की थी और अब इस साल का लीग खेलने के लिए काफी उत्साहित नजर आई रहे हैं, वहीं दिल्ली की कप्तानी की जिम्मेदारी पंत के हाथों में है।

close whatsapp