उस्मान ख्वाजा के बाद अब Glenn Maxwell उतरे डेविड वाॅर्नर के समर्थन में, मिचेल जाॅनसन को दिया करारा जबाव!  - क्रिकट्रैकर हिंदी

उस्मान ख्वाजा के बाद अब Glenn Maxwell उतरे डेविड वाॅर्नर के समर्थन में, मिचेल जाॅनसन को दिया करारा जबाव! 

मैक्सवेल ने टेस्ट टीम में वाॅर्नर के सेलेक्शन का समर्थन किया है। 

David Warner and Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X)
David Warner and Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X)

क्रिकेट जगत में इन दिनों मिचेल जाॅनसन और डेविड वाॅर्नर को लेकर काफी चर्चा देखने को मिल रही है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज डेविड वाॅर्नर की आखिरी रेड बाॅल क्रिकेट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज के आखिरी मैच के बाद वाॅर्नर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

दूसरी ओर, पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल जाॅनसन का कहना है कि साल 2017 साउथ अफ्रीका में बाॅल टेंपरिंग के मामले में दोषी पाए जाने के बाद वाॅर्नर को शानदार विदाई नहीं मिलनी चाहिए। तो वहीं जाॅनसन की इस टिप्पणी के बाद उस्मान ख्वाजा ने कहा था कि वाॅर्नर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के हीरो हैं।

तो वहीं अब उस्मान ख्वाजा के बाद ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सेवल डेविड वाॅर्नर के समर्थन में उतर आए हैं। हालांकि, मैक्सेवल जाॅनसन और वाॅर्नर के विवाद में नहीं पड़े, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में डेविड वाॅर्नर के चयन का समर्थन किया है।

ग्लेन मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि डेविड वाॅर्नर और मिचेल जाॅनसन मसले को लेकर SEN से बात करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने कहा- मैं इस बारे में कुछ बोलकर अपना नाम सुर्खियों में उछालना नहीं चाहूंगा, लेकिन डेव (डेविड वाॅर्नर) लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के चैंपियन रहे हैं।

मैक्सवेल ने आगे कहा- सेलेक्टर्स उनके बारे में क्या सोचते हैं वे इस बारे में काफी क्लियर थे। मैं डेव को पहले टेस्ट मैच के बाद, इन पूरी गर्मियों में ढेर सारे रन बनाते हुए देखने को इंतजार कर रहा हूं।

दूसरी ओर, आपको ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- तो इस वजह से डेविड वाॅर्नर पर लगातार हमला कर रहे हैं Mitchell Johnson, बड़ी वजह आई सामने

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए