लो भाई! डेविड वॉर्नर ने तो आधार कार्ड भी बनवा लिया, टीम इंडिया से खेलना बाकी है अब - क्रिकट्रैकर हिंदी

लो भाई! डेविड वॉर्नर ने तो आधार कार्ड भी बनवा लिया, टीम इंडिया से खेलना बाकी है अब

बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाड डेविड वॉर्नर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खबरों में बने रहते हैं, जहां उनका हर एक पोस्ट अतरंगी होता है। अब ऐसा ही एक पोस्ट इस बल्लेबाज का सामने आया है, जो हद से ज्यादा वायरल हो रहा है और उस पोस्ट की तस्वीरों में खास चीज शामिल है।

डेविड वॉर्नर को भारत से मिलता है काफी प्यार

दूसरी ओर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भारत से काफी प्यार मिलता है, जहां वो भारतीय त्यौहारों को लेकर पोस्ट शेयर करते हैं। साथ ही वो साउथ के अभिनेताओं की तस्वीरें भी आए दिन शेयर करते रहते हैं, कुछ दिनों पहले उन्होंने बजरंग बली की एक तस्वीर पोस्ट की थी जो फैन्स को हद से ज्यादा पसंद आई थी।

आधार कार्ड के बाद डेविड वॉर्नर का राशन कार्ड बनेगा अब

*बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है।
*जो उनके हाल के एक ऐड शूट से जुड़ा है, जिसमें वॉर्नर का अलग अवतार दिखा है।
*साथ ही इन तस्वीरों में वॉर्नर का आधार कार्ड भी बना हुआ है, वो तस्वीर हुई वायरल।
*दूसरी ओर फैन्स ने इस पोस्ट पर किए हैं एक से बढ़कर एक कई गजब के कमेंट्स।

डेविड वॉर्नर ने ये मजेदार पोस्ट शेयर किया है सोशल मीडिया पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

अपनी बेटी के साथ बल्लेबाज का एक खास वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

इस साल बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं IPL

जी हां, IPL 2023 में वॉर्नर ने दिल्ली टीम की कप्तानी की थी, जब पंत सड़क हादसे के कारण पूरी लीग से बाहर हो गए थे। वहीं इस साल पंत लीग में वापसी कर चुके हैं और DC की कप्तानी कर रहे हैं, ऐसे में वॉर्नर बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं। दूसरी ओर दिल्ली टीम अंक तालिका पर फिलहाल 9वें स्थान पर है, जहां इस टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत मिली है और 4 में टीम हारी है अभी तक। जिसके बाद दिल्ली टीम का अगला मैच अब 17 अप्रैल को है, जहां पंत की सेना का सामना गुजरात टीम से होगा।

close whatsapp