बड़ी खबर! जल्दी ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे डेविड वार्नर
डेविड वार्नर ने टी-20 विश्व कप 2022 में चार पारियों में 11 की औसत से 44 रन बनाए हैं।
अद्यतन - नवम्बर 14, 2022 2:59 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप 2022 से बेहद ही नाटकीय रुप से बाहर होना पड़ा था। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक लेफ्ट हैंड बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अगले टी-20 विश्व कप की तैयारियों को शुरु करते हुए बड़ा संकेत दिया है।
बता दें कि 36 वर्षीय बल्लेबाज डेविड वार्नर के लिए टी-20 विश्व कप 2022 कुछ खास नहीं रहा था, वार्नर ने चार पारियों में 11 की औसत से कुल 44 रन बनाए। बता दें कि उम्र बढ़ने के चलते वह टेस्ट क्रिकेट को खेलना छोड़ सकते हैं और अब उनका ध्यान अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप पर हैं।
इसके अलावा वार्नर की नजरें वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 पर भी हैं। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा वार्नर को जल्द ही लिमिटेड ओवर का कप्तान भी बनाया जा सकता है।
मैं सफेद गेंद के क्रिकेट को पसंद करता हूं, यह शानदार है- वार्नर
बता दें कि अब डेविड वार्नर ने खुद इस बारे में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह एक साल के भीतर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और अब उनका फोकस लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर है। साथ ही वार्नर टी-20 विश्व कप 2024 के लिए काफी उत्साहित हैं। साथ ही उन्होंने फैंस से आने वाले समय में उनके प्रदर्शन को देखने के लिए कहा है
बता दें कि वार्नर ने ट्रिपल एम के डेडसेट लीजेंड् पर बड़ा बयान दिया है। वार्नर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट शायद सबसे पहले होगा जिसे वह छोड़ना चाहेंगे। इसके बाद उनकी नजरें टी-20 विश्व कप 2024 और अगले साल होने वाले विश्व कप पर हैं।
इसके अलावा वार्नर ने कहा कि संभावित रूप से यह टेस्ट क्रिकेट में मेरे अगले 12 महीने आखिरी हो सकते हैं। लेकिन मुझे सफेद गेंद का खेल पसंद है, यह शानदार है। वाकई टी-20 क्रिकेट, मुझे यह खेल पसंद है। मैं 2024 तक पहुंचने की ओर देख रहा हूं।
साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी खास संदेश दिया है जो कह रहे हैं कि डेविड वार्नर अब खत्म हो चुके हैं। वार्नर ने कहा कि उन सभी लोगों के लिए जो कह रहे हैं कि मेरा वक्त गुजर चुका है और वे भी जिनका वक्त गुजर चुका है। उनसे कहा कि इससे बाहर आओ और आप क्या चाहतें हैं इसके बारे में सावधानी बरतें।