Ashes 2023: डेविड वॉर्नर को अब बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी हो गया है वरना...: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: डेविड वॉर्नर को अब बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी हो गया है वरना…: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 27 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में शुरू हो रहा है।

David Warner and Mark Waugh (Pic Source-Twitter)
David Warner and Mark Waugh (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन लाल गेंद प्रारूप में पिछले कुछ समय से काफी निराशाजनक रहा है। 2022 के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में दोहरा शतक जड़ने के अलावा उन्होंने काफी समय से अपनी टीम की ओर से बड़ी पारी नहीं खेली है।

इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2023 खेला जा रहा है जिसमें भी डेविड वॉर्नर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। भले ही ऑस्ट्रेलिया इस समय 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हो लेकिन डेविड वॉर्नर का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। अब इन दोनों टीमों के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है और कई लोगों का यही कहना है कि इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज को पांचवें टेस्ट से बाहर कर देना चाहिए।

इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉ ने भी अपना पक्ष रखा है। मार्क वॉ की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को अब आउट होने का डर लग रहा है। वॉ के मुताबिक डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी तो काफी आराम से कर रहे हैं लेकिन वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं।

फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए मार्क वॉ ने कहा कि, ‘जब आपकी उम्र हो जाती है और आप अपने प्रोफेशनल खेल के अंत समय पर होते हैं तब आप इस पर ज्यादा फोकस करते हैं कि मुझे ज्यादा से ज्यादा रन बनाना है। डेविड बल्लेबाजी तो काफी अच्छी कर रहे हैं लेकिन वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। वो आक्रामक क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और यही मेरे लिए चिंता का विषय है।’

डेविड वॉर्नर को आउट होने का डर लग रहा है: मार्क वॉ

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘दोनों ही पारियों में उनके अंदर आउट होने का डर दिख रहा था। दूसरी पारी में उन्होंने गेंद को आराम से खेलना चाहा जिसकी वजह से वो अपना विकेट गंवा बैठे। उनका बैलेंस तो सही है लेकिन उन्हें अपने अंदर से इस डर को हटाना होगा।’

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 27 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में शुरू हो रहा है। डेविड वॉर्नर इस मैच में बड़ी पारी खेलने की पूरी कोशिश करेंगे।

close whatsapp