'सेंडपेपर गेट बाॅल टेंपरिंग कांड' पर बोले डेविड वार्नर कहा- कोई भी परफेक्ट नहीं होता - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘सेंडपेपर गेट बाॅल टेंपरिंग कांड’ पर बोले डेविड वार्नर कहा- कोई भी परफेक्ट नहीं होता

वार्नर का कहना है कि उन्हें अपनी जिंदगी में किसी भी बात का पछतावा नहीं है और वे खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। 

David Warner (Image Credit- Twitter)
David Warner (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर का करियर काफी शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने टी-20 विश्व कप और विश्व कप जीता है। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में एक टेस्ट मैच में बाॅल टेंपरिंग के मामले में डेविड वार्नर ने 1 साल क्रिकेट से बैन झेला था और कप्तानी पर आजीवन बैन अभी भी वार्नर पर लगा हुआ है।

बता दें कि इस बाॅल टेंपरिंग विवाद को सेंडपेपरगेड कांड के नाम से जाना जाता है। तो वहीं दूसरी तरफ डेविड वार्नर ने कुछ समय पहले दिए अपने एक इंटरव्यू में इस मामले पर कहा था कि कोई भी जीवन में परफैक्ट नहीं होता है। साथ ही वार्नर ने कहा था कि उन्हें अपने जीवन में किसी चीज को कोई भी पछतावा नहीं है।

सेंडपेपरगेड कांड पर बोले डेविड वार्नर

बता दें कि Herald Sun के साथ एक इंटरव्यू में डेविड वार्नर ने बड़ा बयान दिया है। वार्नर ने कहा, मुझे किसी बात का पछतावा नहीं है। आप अपना रास्ता खुद बनाते हैं, राइट? कोई भी परफैक्ट नहीं है और आप को किसी और को तबतक आंकने की जरूरत नहीं हैं।

जबतक आप खुत परफैक्ट नहीं हो जाते। अगर आप इसे करते हैं या एक रोबोटिक इंसान बनकर किसी को खुश करना चाहते हैं तो यह एक दिन नीचे आएगा, क्योंकि आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते हैं।

वार्नर ने आगे कहा, मेरे पास्ट में जो भी हुआ उसने मुझे वैसा इंसान बनाया है जैसा मैं हूं और इसने शायद मुझे वहां पहुंचा दिया है जहां मैं हूं। मेरे चारों तरफ का घेरा काफी छोटा है। बहुत कम ही लोग हैं जिनपर मुझे भरोसा है और मैं सलाह लेने उनके पास जा सकता हूं। अगर मैं वापस नहीं जाता तो मैं वो व्यक्ति नहीं बन सकता था जो मैं हूं। इसलिए मुझे कोई पछतावा नहीं है और मैं इस समय जहां हूं, उसका आनंद उठाता हूं।

close whatsapp