भारत या इंग्लैंड से नहीं... इस गेंदबाज ने डेविड वॉर्नर को पूरे करियर में किया है बहुत ज्यादा परेशान - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत या इंग्लैंड से नहीं… इस गेंदबाज ने डेविड वॉर्नर को पूरे करियर में किया है बहुत ज्यादा परेशान

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचौं की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर का आखिरी मैच है।

David Warner (Image Credit- Twitter X)
David Warner (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचौं की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच डेविड वॉर्नर (David Warner) के टेस्ट करियर का आखिरी मैच है, वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

हालांकि वह टी20 फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे, साथ ही उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने की इच्छा जताई है। अपने होम ग्राउंड में अपने टेस्ट करियर के आखिरी मैच को डेविड वॉर्नर यादगार बनाना चाहेंगे। इसी बीच वॉर्नर ने करियर में किस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल रहा है, उसके नाम का खुलासा किया है।

डेल स्टेन है David Warner के लिए सबसे मुश्किल गेंदबाज

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को करियर के दौरान का सबसे कठिन गेंदबाज बताया है। डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। टेस्ट में डेल स्टेन ने 93 मैचों में 439 विकेट लिए हैं।

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने cricket.com.au. पर बात करते हुए बताया, ‘वह डेल स्टेन है। मैं WACA में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2016-17 की घरेलू टेस्ट सीरीज को याद करूंगा जब मुझे और शॉन मार्श को 45 मिनट के खराब सेशन के लिए बाहर जाना पड़ा था। शॉन मेरे पास आए और बोला, मुझे नहीं पता कि हम उसका सामना कैसे करेंगे।’

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आगे कहा, ‘शायद उस मैच में उसे कंधे में चोट भी लगी थी। वह (डेल स्टेन) एक भयंकर प्रतियोगी गेंदबाज है जो गेंद को बायें हाथ के बल्लेबाज की ओर वापस घुमाता है। जो मिचेल स्टार्क के तेज गति से गेंद को दायें हाथ के बल्लेबाज की ओर घुमाने के समान है। उसने कभी मैदान में मुस्कुराने नहीं दिया।’

यह भी पढ़े- डेविड वार्नर के टेस्ट में रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के बारे में जाने यहां

वहीं बात ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की करें तो शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहली पारी में पाकिस्तान 313 रनों पर ऑलआउट हो गई।

मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 88 रनों की पारी खेली। और अमेर जमाल ने 82 रन बनाए।  वहीं पैट कमिंस ने पांच विकेट अपने नाम किए। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मात्र एक ओवर खेल पाई। डेविड वॉर्नर (6 रन) और उस्मान ख्वाजा (0) पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है।

close whatsapp