Ashes 2023: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में डेविड वॉर्नर की प्लेइंग XI में जगह को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में डेविड वॉर्नर की प्लेइंग XI में जगह को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

अभी भी इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।

David Warner (Image Credit- Twitter)
David Warner (Image Credit- Twitter)

हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले को इंग्लैंड ने 3 विकेट से अपने नाम किया और 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में अपना खाता खोला। बता दें, अभी भी इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 19 जुलाई से शुरू हो रहा है।

भले ही ऑस्ट्रेलिया अभी तक इस सीरीज में 2-1 से आगे है लेकिन वो चौथे टेस्ट मुकाबले को जरूर अपने नाम करना चाहेगी और साथ ही सीरीज को भी। हालांकि टीम के लिए इस समय सबसे ज्यादा चिंता का विषय डेविड वॉर्नर का फॉर्म है। डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन अभी तक एशेज 2023 में काफी खराब रहा है।

हेडिंग्ले टेस्ट में भी उनका बल्ला खामोश रहा था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें दोनों ही पारियों में आउट किया। बता दें, 2021 से डेविड वॉर्नर का टेस्ट में औसत 28.17 का रहा है। उन्होंने सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोहरा शतक जड़ा था।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, ‘हम लोग पहले ओल्ड ट्रैफर्ड के विकेट को देखेंगे और फिर अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI को लेकर बातचीत करेंगे।करेंगे।’ कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड भी उपलब्ध है और ऑस्ट्रेलिया अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेंगे।

मिचेल मार्श के प्रदर्शन को लेकर पैट कमिंस ने रखा अपना पक्ष

मिचेल मार्श ने जबरदस्त वापसी करते हुए हेडिंग्ले टेस्ट में काफी शानदार शतक जड़ा था। हालांकि उनका यह शतक ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला पाया। मार्श को लेकर पैट कमिंस ने आगे कहा कि, ‘मिचेल मार्श को बाहर किया जा सकता है लेकिन यह हफ्ता उनके लिए काफी शानदार रहा है और अभी से कुछ भी कहना बहुत ही मुश्किल है।’

डेविड वॉर्नर को अगर चौथे टेस्ट की प्लेइंग XI में जगह मिलती है तो उन्हें अब बड़ा स्कोर बनाना बेहद ही जरूरी हो गया है। अगर इस सलामी बल्लेबाज ने ओपनिंग में रन नहीं बनाए तो टीम को ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच भी गंवाना पड़ सकता है।

close whatsapp