डेविड वॉर्नर को लेकर उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- अभी भी वो ऑस्ट्रेलिया के लिए करना चाहते हैं ओपनिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड वॉर्नर को लेकर उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- अभी भी वो ऑस्ट्रेलिया के लिए करना चाहते हैं ओपनिंग

कैंडिस वॉर्नर ने याहू स्पोर्ट्स को बताया कि, 'डेविड के अंदर अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने की इच्छा है।'

David Warner and Candice Warner (Image Source: Instagram)
David Warner and Candice Warner (Image Source: Instagram)

ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस समय अपने अच्छे फॉर्म में नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तमाम लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। बता दें, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा था। हालांकि इसके बाद एक बार फिर से वो आउट ऑफ फॉर्म रहे।

डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने इस बात का खुलासा किया कि उनके पति क्रिकेट से बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अभी भी अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए ओपनिंग करना चाहते हैं। आशंका लगाई जा सकती है कि इस साल होने वाले एशेज सीरीज के बाद वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले ले।

कैंडिस वॉर्नर ने याहू स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘डेविड के अंदर अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने की इच्छा है। अभी भी ऐसी काफी चीजें हैं जिनको उन्हें हासिल करना है और उन्होंने अभी तक उन चीजों को हासिल नहीं किया है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ ड्यूक गेंदों से वो यह हासिल कर सकते हैं। मुझे नहीं पता कि टीम के कप्तान और चयनकर्ता इस पर अपना क्या फैसला सुनाएंगे। लेकिन उनके अंदर अभी भी रनों की काफी भूक है। डेविड को यह बात अच्छी तरह से पता है कि हर चीज आप के तरीके से नहीं चल सकती और इसीलिए वो अभी भी काफी मेहनत कर रहे हैं।’

सिडनी टेस्ट के बाद वो आसानी से संन्यास ले सकते थे: कैंडिस वॉर्नर

कैंडिस वॉर्नर ने आगे कहा कि, ‘ इस साल डेविड सिडनी टेस्ट के बाद आराम से संन्यास ले सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वो अभी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं। भारत के खिलाफ दौरे के बाद एशेज की शुरुआत होने वाली है और उसमें हम सब यही देखेंगे कि क्या उनको मौका मिलता है या नहीं।’

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। डेविड वॉर्नर को शुरुआती दो वनडे मुकाबलों में आराम दिया गया था। तीसरे में उन्होंने वापसी की और टीम के लिए 23 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

close whatsapp