CWC 2023: अगर बारिश हुई तो क्या होगा? जानें IND vs AUS फाइनल के लिए अहमदाबाद के मौसम और पिच का हाल? - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: अगर बारिश हुई तो क्या होगा? जानें IND vs AUS फाइनल के लिए अहमदाबाद के मौसम और पिच का हाल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया, किसके नाम होगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी?

Narendra Modi Stadium (Image Credit- Twitter X)
Narendra Modi Stadium (Image Credit- Twitter X)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने अब तक क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है और खिताब को अपने नाम करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं।

इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन को जानने के साथ-साथ मौसम की स्थिति और पिच की जानकारी के लिए दुनिया भर के फैंस उत्सुक होंगे। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दिन अहमदाबाद में मौसम साफ रहेगा और 32 डिग्री सेल्सियस के उच्चतम तापमान के साथ साफ धूप खिलने की उम्मीद है।

फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि 19 नवंबर को अहमदाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा शाम में नमी बढ़ सकती है। कुल मिलाकर फैंस को एक्शन से भरपूर फाइनल में पूरे 100 ओवर का क्रिकेट देखने को मिलेगा, अगर टीमें टिक पाई।

IND vs AUS फाइनल के लिए कैसे होगी अहमदाबाद की पिच?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच सीमर्स और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार है। इसके अलावा, अगर बल्लेबाज थोड़ा समय लेकर खेलते हैं, तो उनके खाते में बहुत सारे रन आना तय है। इस मैदान पर खेले गए पिछले पांच मैचों में से तीन में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है।

यहां पढ़िए: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले कुछ खास उपलब्धियों के बारे में जाने यहां

पिछले पांच मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 253 रहा है, जबकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम के इतिहास में अब तक चेज किया गया हाईएस्ट स्कोर 325 रन है। हालांकि, टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुना सकता है, क्योंकि फाइनल में दबाव में चेज करना थोड़ा मुश्किल होगा। आपको बता दें, अब तक खेले गए 12 वर्ल्ड कप फाइनल मैचों में से केवल चार ही टीमों ने सफलतापूर्वक चेज करते हुए जीत दर्ज की हैं।

अगर बारिश हुई तो क्या होगा?

आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा और यह तब लागू होगा, जब मैच 20-20 ओवर का भी नहीं खेला जा सकेगा।

यहां देखिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें:

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?