वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले कुछ खास उपलब्धियों के बारे में जाने यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले कुछ खास उपलब्धियों के बारे में जाने यहां

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

ICC Men’s Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
ICC Men’s Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। तमाम लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही टीमें इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगी और इस ट्रॉफी को भी अपने नाम करना चाहेंगी।

हालांकि, इस मैच से पहले आज हम आपको बताते हैं वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के कुछ आंकड़ों के बारे में जो शायद इस सीजन में टूट सकते हैं। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2003 सीजन में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल का सर्वश्रेष्ठ टोटल बनाया था। उन्होंने भारत के खिलाफ 2003 सीजन में 359 रन बनाए थे।

ऐसे ही पाकिस्तान के नाम सबसे कम टोटल का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1999 वर्ल्ड कप के फाइनल में 132 रन बनाए थे। फाइनल में सबसे बड़ी चीज दर्ज करने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2003 के फाइनल में 125 रनों से हराया था। एक और खास बात यह है कि आस्ट्रेलिया ने विकेट के मामले में सबसे बड़ी चीज दर्ज पाकिस्तान के खिलाफ 1999 के फाइनल में की थी। उस मुकाबले को उन्होंने 8 विकेट से जीता था।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। उन्होंने 2007 सत्र के फाइनल में 149 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 1979 के फाइनल में जोएल गार्नर ने 38 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। यह अभी तक का फाइनल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल रहा है।

भारत इस बार ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करना चाहेगा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अपने सभी मैच में जीत दर्ज की है। बता दें, नॉकआउट को मिलाकर भारत ने 10 मैच खेले हैं और सभी को उन्होंने जीता है।

पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल मैच में तीन विकेट से हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। अब देखना यह है कि फाइनल को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए