वनडे वर्ल्ड कप 2023: पिच विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम, मेगा फाइनल से पहले मामला फिर गरमाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे वर्ल्ड कप 2023: पिच विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम, मेगा फाइनल से पहले मामला फिर गरमाया

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच की पिच को लेकर छिड़ा विवाद।

Narendra Modi Stadium (Image Credit- Twitter X)
Narendra Modi Stadium (Image Credit- Twitter X)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। तमाम लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही टीमें इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगी और इस ट्रॉफी को भी अपने नाम करना चाहेंगी।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल से पहले एक बड़ा विवाद छिड़ गया था। दरअसल ऐसे गंभीर आरोप लगाए गए थे कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उस पिच को बदल दिया था जो मूल रूप से मैच के लिए निर्धारित की गई थी। यह विवाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच को लेकर छिड़ा था। ऐसा कहा जा रहा था कि फ्रेश पिच की जगह मुकाबला उस पिच पर खेला गया था जो पहले भी इस्तेमाल की गई थी और इसी वजह से भारतीय स्पिनर्स को इसमें काफी मदद मिली।

हालांकि इस मैच में कुल 724 रन बने थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी यह बात पर हामी जताई थी कि पिच को बदल गया था और यह तभी हुआ था जब पिच कंसलटेंट एंडी एटकिंसन ने इस पर हामी भरी थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यह भी कहा कि ऐसा कोई भी नियम नहीं बना है जिसमें यह कहा गया हो कि नॉकआउट मुकाबले सिर्फ फ्रेश पिच पर ही खेले जाएंगे।

यह विवाद फिर से सामने आ गया है क्योंकि फाइनल से 48 घंटे पहले जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच तैयार की जा रही थी तब एटकिंसन वहां मौजूद नहीं थे। रिपोर्ट के मुताबिक एटकिंसन 17 सितंबर की दिन में अहमदाबाद पहुंचे हैं और तैयारी के लिए वो 18 नवंबर को बाकी लोगों के साथ शामिल होंगे।

क्यूरेटर को पिच तैयार करनी चाहिए और खिलाड़ियों को उसपर खेलना चाहिए: इयान चैपल

आईसीसी के सूत्र ने इस बात की पुष्टि की कि, ‘एटकिंसन घर वापस नहीं गए हैं। वो आईसीसी प्रतिमंडल के थे और इसलिए मैदान पर नहीं पहुंच पाए। वो 19 नवंबर को ट्रैक की तैयारियों के लिए उपलब्ध रहेंगे।’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मेरे हिसाब से यही होना चाहिए कि क्यूरेटर पिच बनाए और खिलाड़ी उनपर खेले और यह पूरा जिम्मा क्यूरेटर का ही होना चाहिए। चाहे वर्ल्ड कप हो या कोई और टूर्नामेंट यह क्यूरेटर का ही काम है कि वो पिच बनाए और बाकी सब उससे दूर रहे।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए