लाइफटाइम बैन को लेकर डेविड वार्नर CA अधिकारियों के साथ मुलाकात करने को तैयार - क्रिकट्रैकर हिंदी

लाइफटाइम बैन को लेकर डेविड वार्नर CA अधिकारियों के साथ मुलाकात करने को तैयार

डेविड वार्नर अधिकारियों से बात करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने यह बात साफ कर दी है कि वो अभी सिर्फ अपने देश की ओर से क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

David Warner
David Warner. (Photo Source: Getty Images)

अब जब एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है तब इस चीज को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि टीम का अगला लिमिटेड ओवर्स का कप्तान कौन होगा। आशंका लगाई जा रही है कि किसी अनुभवी खिलाड़ी को ही टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा। पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी और डेविड वार्नर में से किसी एक को ऑस्ट्रेलिया का अगला लिमिटेड ओवर्स कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को यह पद मिलना मुश्किल होगा क्योंकि उनके ऊपर कप्तानी का लाइफटाइम बैन लगा हुआ है। बता दें, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में गेंद के साथ छेड़खानी करने के मामले में डेविड के ऊपर कप्तानी का लाइफटाइम बैन लगाया गया था।

मैं अभी किसी चीज को लेकर भी जल्दबाजी नहीं करना चाहता: डेविड वार्नर

फॉक्सस्पोर्ट्स.कॉम.एयू के मुताबिक डेविड वार्नर ने कहा कि, ‘निक हॉकले से मैंने बात की है और हम  कप्तानी को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस समय चीज़ें काफी मुश्किल है, लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में सब चीजें बेहतर हो जाएगी। मैं अभी किसी चीज को लेकर भी जल्दबाजी नहीं करना चाहता।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि दिन के आखिर में वो मुझसे सवाल पूछना चाहते हैं। दोनों के बीच में बातचीत होने दीजिए फिर ही कुछ नतीजा सामने आएगा। 2018 में जो हुआ उसके लिए मैं आज भी काफी दुखी हूं लेकिन अब मैं इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैं बस यह सुनना चाहता हूं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) इस मामले को लेकर मेरे से क्या बातचीत करती है।’

डेविड वार्नर अधिकारियों से बात करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने यह बात साफ कर दी है कि वो अभी सिर्फ अपने देश की ओर से क्रिकेट खेलना चाहते हैं। आगामी भारतीय सीरीज में उन्होंने आराम लिया है और अब वो टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे।

पैट कमिंस और एरोन फिंच का मानना डेविड वार्नर वनडे टीम की करें कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस और टी-20 कप्तान एरोन फिंच का मानना है कि डेविड वार्नर को वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपनी चाहिए। ऐसा कहा जा रहा है कि पैट कमिंस को तीनों ही प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है, लेकिन उन्होंने खुद यह बयान दिया है कि वो अभी तीनों ही प्रारूपों की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं।

एरोन फिंच ने ट्रिपल एम रेडियो में कहा कि, ‘ डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ समय के लिए कप्तानी की है और सच बताऊं तो वो कमाल के कप्तान हैं। उनकी मानसिकता कप्तान के रूप में कमाल की है और तमाम युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।’

close whatsapp