डेविड वॉर्नर हैं महेश बाबू के बहुत बड़े फैन, आप भी देखें उनकी लेटेस्ट Reel - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड वॉर्नर हैं महेश बाबू के बहुत बड़े फैन, आप भी देखें उनकी लेटेस्ट Reel

डेविड वॉर्नर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है।

David Warner (Pic Source-Instagram)
David Warner (Pic Source-Instagram)

अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर कई Reels साझा करते है। ऐसा कई बार देखा गया है कि अनुभवी बल्लेबाज ने बॉलीवुड के कई अभिनेताओं की एक्टिंग की है और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है।

हाल ही में डेविड वॉर्नर ने एक और Reel अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है जिसमें वो प्रसिद्ध अभिनेता महेश बाबू की एक्टिंग कर रहे हैं। डेविड वॉर्नर ने अपना चेहरा महेश बाबू के साथ स्वैप किया और उन्हें बिल्कुल ही नए अवतार में देखा गया। उन्होंने इस Reel के कैप्शन पर लिखा कि, ‘थ्रो बैक, क्या आपको यह याद है।’

यह रहा डेविड वॉर्नर का पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

बता दें, डेविड वॉर्नर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। यही नहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। हालांकि अनुभवी बल्लेबाज टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं।

डेविड वॉर्नर को अब इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खेलते हुए देखा जाएगा। डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पिछले सीजन में इस बेहतरीन बल्लेबाज ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। हालांकि टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन में इतना अच्छा नहीं रहा था।

अब आगामी सीजन में डेविड वॉर्नर एक बार फिर से अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के साथ अच्छी बात यह भी है कि ऋषभ पंत आगामी सीजन में टीम के कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत की जोड़ी आगामी सीजन में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगा। अब देखना यह है कि आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कैसा रहता है?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए