Shot of the Day - दिल्ली बनाम चेन्नई मुकाबले में डेविड वाॅर्नर ने दीपक चहर को जड़ा दूसरे टियर में सिक्स, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

Shot of the Day – दिल्ली बनाम चेन्नई मुकाबले में डेविड वाॅर्नर ने दीपक चहर को जड़ा दूसरे टियर में सिक्स, देखें वीडियो

दिल्ली ने चेन्नई को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है। 

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings (Image Credit- Twitter X)
Delhi Capitals vs Chennai Super Kings (Image Credit- Twitter X)

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings: आईपीएल के जारी सीजन का 13वां मैच आज 31 मार्च, रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर ने चेन्नई के गेंदबाद दीपक चहर पर शाॅट ऑफ द डे लगाया है।

दिल्ली बनाम चेन्नई मुकाबले में वाॅर्नर ने पारी के तीसरे ओवर में दीपक चहर द्वारा फेंके इस ओवर की तीसरी गेंद पर स्क्वायर लेग की ओर शानदार शाॅट लगाया, जिसकी वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तो वहीं मुकाबले में डेविड वाॅर्नर की पारी के बारे में बात करें तो उन्होंने 35 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली, तो 32 गेंदों में अपने अर्धशतक को पूरा किया।

देखें डेविड वाॅर्नर द्वारा खेले इस शाॅट ऑफ द डे की वीडियो

दिल्ली ने चेन्नई के सामने जीत के लिए रखा 192 रनों का लक्ष्य

दूसरी ओर, विशाखापट्टनम में जारी इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए हैं, और चेन्नई के सामने जीत के लिए एक मजबूत लक्ष्य रखा है।

तो वहीं दिल्ली को इस टारगेट तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ और डेविड वाॅर्नर की साझेदारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की मजबूत नींव रखी। वाॅर्नर ने 52 तो शाॅ ने 43 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से कुल 51 रनों की पारी खेली।

दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो मथीशा पथिराना को सर्वाधिक 3 विकेट मिले तो मुस्तफिजुर रहमान व रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिले। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या दिल्ली से मिले इस टारगेट को चेन्नई की टीम हासिल कर पाती है या नहीं?

close whatsapp