बीच WTC फाइनल सौरव गांगुली ने डेविड वार्नर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वह 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुका है और.. - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीच WTC फाइनल सौरव गांगुली ने डेविड वार्नर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वह 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुका है और..

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में डेविड वार्नर ने 43 रनों की पारी खेली।

Sourav Ganguly David Warner (Photo Source: Twitter)
Sourav Ganguly David Warner (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, जिसके चलते कयास लगाए जा रहे थे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के प्लेइंग-11 में वार्नर को जगह नहीं मिलेगी। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के 16वें सीजन में डेविड वार्नर शानदार नजर आए। इसी शानदार फॉर्म को डेविड वार्नर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी बरकरार रखते हुए नजर आए।

डेविड वार्नर ने पहली पारी में 43 रन बनाए, जिसके बाद पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली वार्नर की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। सौरव गांगुली का कहना है कि यह पारी वार्नर को काफी ज्यादा आत्मविश्वास दे रही होगी।

वह काफी ज्यादा दबाव के साथ आए थे- सौरव गांगुली

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अहम मुकाबले में डेविड वार्नर ने ओपनिंग करते हुए 60 गेंदो में 43 रनों की पारी खेली। 22वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर केएस भरत के शानदार कैच के चलते वार्नर को पवेलियन लौटना पड़ा। सौरव गांगुली ने डेविड वॉर्नर के बारे में बात करते हुए कहा कि इस टेस्ट मैच में वह काफी ज्यादा दबाव के साथ आए थे। सौरव गांगुली ने डेविड वार्नर को ऑस्ट्रेलियन टीम का चैंपियन खिलाड़ी भी बताया।

सौरव गांगुली ने WTC फाइनल के लंच ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘इस फाइनल में डेविड वार्नर काफी ज्यादा दबाव के साथ आए थे। ऐसी चर्चा थी कि उन्हें टीम से बाहर करने से पहले कुछ टेस्ट मैच या तीन मैच मिले। लेकिन वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चैंपियन बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं, 20 से अधिक टेस्ट शतक बनाए हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने असाधारण रूप से अच्छी बल्लेबाजी की।’

सौरव गांगुली ने आगे कहा, ‘उमेश ने उसको काफी शॉर्ट गेंदे डाली और जो कि उसकी शक्ति है। वह कट और पुल शॉट खेलते हैं। मुझे लगता है वह अपनी पारी से काफी ज्यादा खुश होंगे और इससे उन्हें आत्मविश्वास मिला होगा। मुझे लगता है वो शॉट इनिंग में अच्छे नजर आते हैं। डेविड वार्नर थोड़े से अलग है वह एक खुशमिजाज व्यक्ति है, ज्यादा दबाव नहीं लेते हैं, वह हमेशा मुस्कुराते रहते हैं।’

 

close whatsapp