सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेविड वार्नर की शानदार पारी के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने उनकी कुछ इस तरह से की तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेविड वार्नर की शानदार पारी के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने उनकी कुछ इस तरह से की तारीफ

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में डेविड वार्नर ने 58 गेंदों में 92 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली।

David Warner. (Photo Source: IPL/BCCI)
David Warner. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में 5 मई को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 21 रनों से मात दी। जीत के हीरो रहे डेविड वार्नर जिन्होंने 58 गेंदो में 92 रनों की नाबाद पारी खेली और रोवमन पोवेल जिन्होंने 35 गेंदो में 67 नाबाद रन बनाए। ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 20 ओवर में 207 रन बनाए। डेविड वार्नर और रोवमन पोवेल ने धमाकेदार अर्धशतक लगाए और टीम को 200 के पार पहुंचाया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और 20 ओवर में 186 रन ही बना पाई। हैदराबाद की ओर से निकोलस पूरन ने 34 गेंदो में 62 रन बनाए लेकिन टीम को जिताने में असफल रहे।

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में पंत ने डेविड वार्नर की पारी को लेकर कहा कि, मैंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वार्नर की जो पारी देखी वो वाकई कमाल की थी। मैंने आज तक दिल्ली कैंप में इससे अच्छी पारी नहीं देखी है। बता दें डेविड वार्नर ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए थे। वह अपने शतक से मात्र 8 रन से चूक गए।

हम लोग एक समय में एक ही गेम पर फोकस कर रहे: ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने डेविड वार्नर के साथ रोवमन पोवेल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि, पोवेल कि पारी भी सराहनीय थी। उनकी पारी की बदौलत हम हैदराबाद के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा कर पाए। हमने उन पर भरोसा किया और अब वो अपना असली खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम एक समय में एक ही खेल पर ध्यान दे रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद हम लोग काफी खुश हैं।

इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है वहीं हैदराबाद छठे स्थान पर मौजूद है। दोनों पॉइंट्स के मामले में बराबर हैं लेकिन दिल्ली का नेट रनरेट हैदराबाद से बेहतर है। यहां से दोनों ही टीमों को अपने बचे हुए मुकाबले जीतना बेहद जरूरी है अगर उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो।

close whatsapp