डेविड वार्नर के टेस्ट में रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के बारे में जाने यहां
डेविड वार्नर ने अभी तक 112 टेस्ट मुकाबलों में 44 के ऊपर के औसत और 70 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 8701 रन बनाए हैं।
अद्यतन - Jan 3, 2024 5:12 pm

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। ऐसे कई रिकॉर्ड्स है जो डेविड वार्नर ने बनाए भी हैं और तोड़े भी हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।
डेविड वार्नर ने इस बात की घोषणा पहले ही कर दी थी कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद वो अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। डेविड वार्नर ने अभी तक 112 टेस्ट मुकाबलों में 44 के ऊपर के औसत और 70 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 8701 रन बनाए हैं। डेविड वार्नर अपने देश की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर है। उन्होंने हाल ही में मैथ्यू हेडन के 8625 टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ा।
डेविड वार्नर ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों की लिस्ट में डेविड वार्नर मैथ्यू हेडन से ही पीछे हैं।
अभी तक अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में जिन भी खिलाड़ियों ने 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं उसमें डेविड वार्नर स्ट्राइक रेट के मामले में सिर्फ वीरेंद्र सहवाग से ही पीछे हैं। उन्होंने अपने घर में 58 के ऊपर के औसत से 5336 रन बनाए हैं। यही नहीं विदेशी परिस्थिति में डेविड वार्नर ने 32 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 3348 रन जड़े हैं।
अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में डेविड वार्नर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे
डेविड वार्नर ने एशेज 2013-14 में गाबा में शतक जड़ा था और एक नया मुकाम हासिल किया था। एशेज में भी डेविड वार्नर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
इस समय खेले जा रहे पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। अब तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में डेविड वार्नर बेहतरीन बल्लेबाजी करना चाहेंगे और अपनी टीम के लिए एक और यादगार शतक बनाना चाहेंगे।