8 साल क्रिकेट खेलने के बाद भी मुझे इंग्लैंड टीम का केंद्रीय अनुबंध नहीं मिला: डेविड विली - क्रिकट्रैकर हिंदी

8 साल क्रिकेट खेलने के बाद भी मुझे इंग्लैंड टीम का केंद्रीय अनुबंध नहीं मिला: डेविड विली

वर्ल्ड कप 2023 की Provisional टीम में डेविड विली को शामिल किया गया है।

David Willey. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)
David Willey. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

डेविड विली को उन खिलाड़ियों में गिना जाता है जिनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले। विली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जितने भी मौके मिले उसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

2019 वर्ल्ड कप को इंग्लैंड टीम ने अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में डेविड विली की जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया गया था और यह देखकर इंग्लिश ऑलराउंडर को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। डेविड खुद यही चाहते थे कि वो भी इस टीम का हिस्सा रहे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

हालांकि अब डेविड विली ने अपने क्रिकेटिंग सफर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। डेविड विली ने हाल ही में द टेलीग्राफ के साथ अपनी बात को साझा करते हुए कहा कि, ‘4 साल पहले मैं अपने दोस्तों को ट्रॉफी उठाते हुए देख रहा था और मेरा इमोशन काफी मिक्स था। मैंने टीम में शामिल होने के लिए अपने बाएं हाथ को दे दिया होता। हालांकि इस बार मुझे टीम में शामिल किया गया है और यह देखकर मैं बहुत ही खुश हूं।’

वर्ल्ड कप 2023 की Provisional टीम में डेविड विली को शामिल किया गया है। केंद्रीय अनुबंध और वृद्धिशील अनुबंध के बीच चीज़ें काफी खराब रही है। इसी को लेकर इंग्लिश खिलाड़ी ने अपना पक्ष रखा।

मैंने इंग्लैंड के लिए 8 साल खेला….: डेविड विली

इंग्लिश ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, ‘मैंने इंग्लैंड के लिए 8 साल खेल और मुझे लगता है कि मुझे एक केंद्रीय अनुबंध जरूर मिलना चाहिए था। मैं वर्ल्ड कप खेलने जाऊंगा और उसके बाद 12 महीना तक यही सोचूंगा कि मुझे इंग्लिश अनुबंध मिलना चाहिए था। यह बहुत ही मुश्किल चीज है।

सब बात की यही बात है कि केंद्रीय अनुबंध आपको तभी मिलेगा जब चीज़ें आपके पक्ष में होगी। मुझे लगता है कि अपने बारे में और अपने परिवार वालों के बारे में मुझे फिर से सोचना होगा।’

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए तमाम फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है। अब देखना यह है कि इस सीजन में इंग्लैंड का प्रदर्शन कैसा होता है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए