SA vs IND: दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल रहा गेंदबाजों के नाम, कुल 23 विकेट गिरे - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND: दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल रहा गेंदबाजों के नाम, कुल 23 विकेट गिरे

पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 62 रन बना लिए है।

SA vs IND (Pic Source-Twitter)
SA vs IND (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत Newlands Cricket Ground, केपटाउन में हो चुकी है। इस मुकाबले के पहले दिन दोनों टीमों के गेंदबाज होने काफी अच्छी गेंदबाजी की। बता दें, दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ और टीम अपनी पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 9 ओवर में 55 रन देकर 6 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहली पारी में सिर्फ दो ही बल्लेबाजों ने 10 रन का आंकड़ा पार किया। टीम की ओर से David Bedingham ने 17 गेंद में दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए जबकि Kyle Verreynne ने 15 रन बनाए।

जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें, एक समय भारतीय टीम का स्कोर 153 रन पर 4 विकेट था। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने एक रन भी नहीं बनाया और अपने 6 विकेट खो दिए। भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में विराट कोहली ने 46 रन बनाए जबकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने 36 रन बनाए।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 62 रन बनाए

दक्षिण अफ्रीका की ओर से टीम के तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। टीम की ओर से कगिसो रबाडा, Nandre Burger और लुंगी एनगिडी ने 3-3 विकेट हासिल किए।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 62 रन बना लिए है। एडन मार्करम 51 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 36* रन पर बल्लेबाजी कर रहे है जबकि David Bedingham ने 6 गेंदों में 1 चौके की मदद से 7* रन बना लिए है। दूसरी पारी में भी डीन एल्गर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम की ओर से दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने 6 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल कर लिए हैं जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल किया।

https://twitter.com/AkshatOM10/status/1742575646327685348

https://twitter.com/_12thfail/status/1742575567029846103

https://twitter.com/Bhanu_Sharma__/status/1742576341269319909

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए