नो बॉल ना देने पर ऋषभ पंत हुए गुस्सा, प्रवीण आमरे को अंपायर से लड़ने भेजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

नो बॉल ना देने पर ऋषभ पंत हुए गुस्सा, प्रवीण आमरे को अंपायर से लड़ने भेजा

नो बॉल ना देने पर पंत ने दोनों बल्लेबाजों वापस आने का किया इशारा।

Rishabh Pant sending coach Amre (Photo Source: Twitter)
Rishabh Pant sending coach Amre (Photo Source: Twitter)

दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत काफी मस्त-मौला स्वभाव के हैं, मैदान के अंदर हो या फिर मैदान के बाहर पंत हमेशा साथी खिलाड़ियों के साथ मौज-मस्ती करते ही रहते हैं। लेकिन कल रात राजस्थान के खिलाफ हुए मैच के दौरान पंत का एक अलग ही रूप देखने को मिला, जिसे देख मैदान पर मौजूद सभी दर्शक और टीवी पर मैच देख रहे फैन्स हैरान थे। एक गेंद को लेकर हुए ड्रामे के बाद ऋषभ पंत काफी ज्यादा गुस्से में दिखे और उन्होंने अंपायर तक को नहीं छोड़ा।

नो बॉल, ऋषभ पंत, अंपायर और ड्रामा…

दरअसल, दिल्ली की टीम को आखिर ओवर में 36 रनों की दरकार थी, जहां टीम की तरफ से रोवमेन पॉवेल खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़ भी दिए थे, लेकिन राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी कर रहे ओबेड मैककॉय की तीसरी गेंद को लेकर ही सारा बवाल मचा। जहां इस तीसरी गेंद पर छक्का जरूर आया, लेकिन ये गेंद पॉवेल के कमर से ऊपर दिखाई दे रही थी और क्रिकेट नियमों के अनुसार ऐसी गेंद को नो बॉल दिया जाता। इसके उलट मैदान पर मौजूद अंपायरों ने इसे नो बॉल नहीं दी और फिर पंत गुस्सा हो गए।

*नो बॉल ना देने पर ऋषभ पंत ने दोनों बल्लेबाजों वापस आने का किया इशारा।
*दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत चाहते थे तीसरा अंपायर देखे उस गेंद को।
*ऐसा नहीं हुआ फिर पंत ने प्रवीण आमरे को अंपायर से बात करने भेजा।
*काफी देर तक चलता रहा ड्रामा, क्रिकेट दिग्गजों ने पंत पर ही उठाए सवाल।

दिल्ली के कप्तान का गुस्सा नहीं देखा क्या आपने?

राजस्थान का विजय रथ जारी

दूसरी ओर तमाम विवादों के बीच राजस्थान टीम ने अपना विजय रथ जारी रखा, जहां टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए। संजू की टीम की तरफ से एक बार फिर से बटलर की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्होंने शतक जड़ा। वहीं दिल्ली की टीम 207  रन ही बना सकी और राजस्थान ने ये मैच 15 रनों से जीत लिया।

close whatsapp