IPL 2024: संजू सैमसन ने हमें काफी परेशान कर दिया था: DC के मालिक पार्थ जिंदल ने RR के खिलाफ मैच के बाद दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: संजू सैमसन ने हमें काफी परेशान कर दिया था: DC के मालिक पार्थ जिंदल ने RR के खिलाफ मैच के बाद दिया बड़ा बयान

राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

Parth Jindal and Sanju Samson (Pic Source-X)
Parth Jindal and Sanju Samson (Pic Source-X)

7 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बेहतरीन मुकाबले में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हराया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

हालांकि मैच के दौरान ऐसा देखा गया था कि जब संजू सैमसन आउट हुए थे तब दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल उन्हें स्टैंड्स पर खड़े होकर बाहर जाने को कह रहे थे। उनके इस हरकत की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। अब इसी को लेकर पार्थ जिंदल ने बड़ा खुलासा किया है।

पार्थ जिंदल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि, ‘मनोज और संजू से मिलकर काफी अच्छा लगा। संजू सैमसन ने हमें काफी परेशान कर दिया था और हम सब काफी घबरा गए थे और इसी वजह से मैंने यह रिएक्शन दिया कि वो आउट है। हालांकि मैं खुश हूं कि मैं उन्हें बधाई भी दी। हमारे खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।’

संजू सैमसन के आउट को लेकर छिड़ा विवाद

बता दें, संजू सैमसन जब 86 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब दिल्ली के शाई होप ने उनका विवादित कैच पकड़ा था। दरअसल मुकेश कुमार की गेंद पर संजू सैमसन ने आक्रामक शॉट खेला। यह गेंद छक्के के लिए जा रही थी लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े शाई होप ने इस कैच को काफी अच्छी तरह से पूरा किया। हालांकि संजू सैमसन का मानना था कि यह नॉटआउट है और वो रिप्ले को देखने लगे। फैसला भी तीसरे अंपायर के पास गया। तीसरे अंपायर ने अलग-अलग एंगल से इस कैच को देखा।

कुछ लोगों को यह नॉटआउट भी लगा क्योंकि रिप्ले में ऐसा दिख रहा था कि कैच पकड़ते समय होप का जूता बाउंड्री Cushion को छू रहा है लेकिन तीसरे अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया। आउट देने के बाद भी संजू सैमसन अंपायर से काफी देर तक बहस करते रहे और इसी बीच स्टैंड्स पर बैठे दिल्ली के मालिक पार्थ जिंदल भी खड़े हो गए और वो चिल्लाने लगे कि यह आउट है और संजू सैमसन आप बाहर जाए। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए