DC Team 2023 Player List: आईपीएल 2023 के ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी दिखती है ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स, राइली रूसो, फिल साल्ट समेत इन खिलाड़ियों को खरीदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

DC Team 2023 Player List: आईपीएल 2023 के ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी दिखती है ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स, राइली रूसो, फिल साल्ट समेत इन खिलाड़ियों को खरीदा

राइली रूसो को दिल्ली ने 4.60 करोड़ में खरीदा है।

Delhi Capitals (Image Credit- Twitter)
Delhi Capitals (Image Credit- Twitter)

Delhi Capitals After IPl 2023 Auction: आईपीएल 2023 के लिए आज मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर शुक्रवार को कोच्चि में हुआ। बता दें कि आईपीएल के इस मिनी ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सैम करन पर लगी, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ की राशि देकर अपने टीम में शामिल किया।

तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल के 16वें सीजन के लिए ऑक्शन खत्म होने के बाद ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स भी काफी मजबूत नजर आ रही है। हालांकि टीम में पहले से ही काफी स्टार मौजूद थे। इस ऑक्शन में टीम ने कुल 5 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है जिसमें से तीन बल्लेबाज और दो गेंदबाज हैं।

दिल्ली का मिडिल ऑर्डर हुआ विस्फोटक

बल्लेबाज के तौर पर टीम ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो को 4.60 करोड़ और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फिल साल्ट को 2 करोड़ में खरीद कर अपने बल्लेबाजी क्रम को और विस्फोटक बना दिया है।

वहीं टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को उन्होंने 50 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम के साथ जोड़ा। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने मिडिल आर्डर को और मजबूत करते हुए मनीष पांडे को 2.4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।

आईपीएल के आगामी सीजन की नीलामी खत्म होने के बाद टीम ने कुल 24 खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें 17 देशी और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। दिल्ली की टीम आईपीएल 2023 के लिए काफी मजबूत नजर आ रही है।

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के बाद दिल्ली का कैपिटल्स का फुल स्कवाॅड:

रिटने प्लेयर- ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शाॅ, रिपल पटेल, रोवमैन पाॅवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नाॅर्खिया, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीन दुबे, विकी ओत्सवाल।

खरीदे गए खिलाड़ी- फिल साल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीश पांडे, राइली रूसो।

पर्स रिमेनिंग- 4.45 करोड़।

close whatsapp