DC vs CSK Turning point of match: क्यों चेले से हारी गुरु की टीम?

DC vs CSK Turning point of match: क्यों चेले से हारी गुरु की टीम, जानें कहां हुई चेन्नई से गलती?

दिल्ली ने आईपीएल के 13वें मैच में चेन्नई को 20 रनों से हरा दिया।

DC vs CSK (Photo Source: IPL Official Website)
DC vs CSK (Photo Source: IPL Official Website)

DC vs CSK Turning point of match: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 13वां मुकाबला खेला गया। दिल्ली ने इस मुकाबले में चेन्नई को 20 रनों से हरा दिया। दिल्ली के 192 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन ही बना सकी।

DC vs CSK Turning point of match (दिल्ली vs चेन्नई: क्या था मैच का टर्निंग पॉइंट)

लगातार 2 मैच जीत चुकी CSK के लिए आखिर बात कहां बिगड़ी? दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इतने शानदार बल्लेबाजी लाइनअप के साथ हारना थोड़ा हैरान करने वाला है। लेकिन आइए आपको बताते हैं कई चेन्नई से कहाँ गलती हुई की मैच उनके हाथ से निकल गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही जिसने पूरे मैच में असर डाला। टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट खोए वो भी उनके सलामी बल्लेबाजों के विकेट। खलील अहमद ने पहले ही ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका दिया था और रुतुराज गायकवाड़ दो गेंदों में एक रन बनाकर आउट हो गए थे।

रुतुराज गायकवाड़ के बाद ओपनर रचिन रवींद्र को भी सस्ते में कैच आउट कर वापस भेज दिया गया था। रचिन ने आउट होने से पहले 12 गेंदों पर 2 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छा स्टार्ट नहीं दिलाए पाए जो दिल्ली के लिए वॉर्नर और पृथ्वी शॉ मे किया था। इन दोनों के बाद आए बल्लेबाजों को खुद को क्रीज पर सेट करना पड़ा और इसके साथ रनों की गति को बढ़ाने में कोई समय लग गया। अगर यह दोनों बल्लेबाज स्टार्ट देकर जाते तो शायद मैच में आवश्यक रन रेट तेजी से न बढ़ता और बल्लेबाजों पर जोखिम भरे शॉट्स खेलने का दबाव नहीं रहता।

रहाणे और डेरिल मिचेल ने स्टार्ट देने की अच्छी कोशिश की थी

पहले दो विकेट गिरने के बाद रहाणे-मिचेल की जोड़ी ने चेन्नई की पारी को बचाया। इन दोनों ने 10 ओवर के बाद टीम की पारी को 75 रन तक पहुंचाया। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर ने टीम को अहम विकेट दिलाया और रहाणे-मिचेल की साझेदारी को तोड़कर मैच को अपने खेमे में ले लिया। डेरिल मिचेल ने 34 रन बनाए और रहाणे ने 30 गेंदों पर 45 रन बनाए।

महेंद्र सिंह धोनी की 16 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला सकी और दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच 20 रन से जीत लिया। जहां यह चेन्नई की सीजन की पहली हार है वहीं दिल्ली की भी पहली जीत है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक के दम पर चेन्नई को 192 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में चेन्नई की शुरुआत खराब रही। हालांकि, अजिंक्य रहाणे और धोनी टीम को लक्ष्य के करीब ले गए, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

close whatsapp